Free eye check-up camp on 25th | निशुल्क नेत्र जांच शिविर 25 को – Jaisalmer News

Actionpunjab
1 Min Read


जैसलमेर। जन सेवा समिति और जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में 208वां निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर 25 मार्च को आयोजित होगा। यह शिविर स्व. जेतीदास बिसानी, स्व. जमना देवी बिसानी और स्व. सत्यनारायण बिसानी की स्मृति में उनके

.

समिति के प्रवक्ता मनोहरलाल केला ने बताया कि शिविर में बिसानी नेत्र जांच केंद्र पर नेत्र रोग विशेषज्ञ आंखों की जांच करेंगे। संस्था द्वारा पहले से फतेहगढ़, रामगढ़, जैसलमेर, मोहनगढ़, पोकरण, फलसूंड, खुहडी, देवीकोट, चांधन और नाचना के नेत्र जांच केंद्रों पर जांच किए गए मोतियाबिंद के मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी चयनित मरीजों को अपनी पुरानी पर्ची साथ लानी होगी।

समिति के अध्यक्ष डॉ. दाउलाल शर्मा ने बताया कि शिविर में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक नेत्र रोगियों की जांच होगी। जिन मरीजों में मोतियाबिंद पाया जाएगा, उन्हें निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन के लिए चयनित किया जाएगा। समिति के सचिव मांगीलाल टावरी ने बताया कि मरीजों को आवास, भोजन, दवाइयां, लैंस और चश्मा सहित सभी सुविधाएं संस्था द्वारा निशुल्क दी जाएंगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *