Faridabad: Man Kidnapped, Assaulted by In-Laws in Palla Area; Rescued from Bijwasan | फरीदाबाद में मारपीट कर दामाद का अपहरण: पत्नी ने पति से विवाद के बाद बुलाए मायके वाले; पुलिस ने बिजवासन से छुड़वाया – Faridabad News

Actionpunjab
3 Min Read


फरीदाबाद में संतोष के साथ पहले मारपीट की गई और इसके बाद उसे पत्नी के मायके वाले गाड़ी में डाल कर ले गए।

फरीदाबाद के थाना पल्ला इलाके में पत्नी से विवाद भारी पड़ गए। महिला के मायके वालों ने उसके घर आकर दामाद को बुरी तरह से पीटा और इसके बाद उसे घसीटते हुए गाड़ी में डाल लग गए। दामाद के अपहरण का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना के बाद पुलिस हरकत मे

.

पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति राधे श्याम ने बताया कि वे दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं। उन्होंने 2021 में अपने बेटे संतोष की शादी बिजवासन निवासी नीलम से की थी। शादी के बाद से ही नीलम का परिवार के साथ विवाद रहता था। करीब ढाई साल पहले नीलम ने संतोष की मां और बहन के साथ मारपीट की थी। इस घटना का मेडिकल और पुलिस केस भी दर्ज हुआ था।

फरीदाबाद में संतोष के अपहरण के बाद परिजन व अन्य लोगों की लगी भीड़।

फरीदाबाद में संतोष के अपहरण के बाद परिजन व अन्य लोगों की लगी भीड़।

फ्रूट की रेहड़ी लगा चला रहा परिवार

उसने बताया कि उसका बेटा संतोष पत्नी नीलम और दो बच्चों के साथ फरीदाबाद के पल्ला इलाके में रहने लगा। वह फल-फ्रूट की रेहड़ी लगाकर अपना घर चला रहा था। उसने बताया कि 19 मार्च को दोपहर बाद 3:30 बजे नीलम, उसकी मां महारानी और बहन भावना पांच अन्य लड़कों के साथ संतोष की दुकान पर आए। उन्होंने संतोष के साथ मारपीट की और जबरन अर्टिगा गाड़ी में डालकर दिल्ली के बिजवासन ले गए।

पुलिस ने बिजवासन से छुड़वाया

थाना पल्ला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संतोष को बिजवासन से बरामद कर लिया। मारपीट में संतोष के चेहरे, पसली और शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे माता-पिता के हवाले कर दिया गया है।पुलिस के अनुसार, जानकारी मिली है कि आए दिन पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था और उसकी सास महारानी बहन भावना और उसके ससुराल वाले सभी नीलम का ही पक्ष करते थे। इसी के चलते संतोष के साथ उस दिन भी मारपीट हुई।

पत्नी-सास व साली समेत कई पर FIR

राधेश्याम की शिकायत पर थाना पल्ला पुलिस ने संतोष की पत्नी नीलम, महारानी, संतोष की साली भावना व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 140(3) 3(5) और 333 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *