Ekta Kapoor took a dig at Anurag Kashyap | अनुराग कश्यप पर एकता कपूर ने कसा तंज: बोलीं- भारतीय कंटेंट को खराब बताना ईगो है या गुस्सा, दर्शकों पर भी जताई नाराजगी

Actionpunjab
2 Min Read


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भारतीय कंटेंट क्वालिटी के स्टैंडर्ड को लेकर उठ रहे सवाल पर अपना पक्ष रखा है। एकता ने बिना नाम लिए डायरेक्टर अनुराग कश्यप, हंसल मेहता पर तंज कसा है। साथ ही, ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ और ‘द बकिंघम मर्डर’ जैसी फिल्मों के नहीं चलने के पीछे ऑडियंस को जिम्मेदार ठहराया है।

एकता ने इंस्टाग्राम पर बिना किसी का नाम लिए लिखा- ‘जब इंडियन क्रिएटर्स यह कहते हैं कि इंडियन कंटेंट इंटरनेशनल टीवी सीरीज और फिल्मों के टक्कर का नहीं है, तो मुझे आश्चर्य होता है। क्या यह अहंकार, गु्स्सा या सिर्फ गलत आरोप है?’

एकता ने हाल की फिल्मों का जिक्र करते हुए लिखा- जब ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ और मेरे दोस्त हंसल मेहता की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर’ थियेटर में नहीं चल पाई तो क्या हम असली दोषियों को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं? ये फिल्में ऑडियंस की वजह से नहीं चल पाईं।

उन्होंने इंडियन क्रिएटर्स ये सिस्टम से लड़ने का आग्राह भी किया है। उन्होंने खुद पर तंज कसते हुए लिखा कि ये पैसे के भूखे कॉरपोरेट स्टूडियो और ऐप सिर्फ नंबर्स के बारे में सोचते हैं। मूवी मेकिंग, कंटेंट क्रिएशन कोई बिजनेस नहीं है। यह एक आर्ट है। इसलिए मैं क्रिएटर्स से रिक्वेस्ट करूँगी कि वे अपना पैसा लगाए और समस्या का हल निकालें।

बताते चलें कि इनदिनों नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘एडोलोसेंस’ सुर्खियों में है। हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। फिल्ममेकर हंसल मेहता और अनुराग कश्यप ने भी इस ब्रिटिश वेब सीरीज की सराहना की थी। अनुराग ने इस सीरीज के जरिए नेटफ्लिक्स को टॉप लीडरशिप को लताड़ा भी था। उन्होंने नेटफ्लिक्स के कंटेंट चुने की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि यही अगर भारत में प्रेजेंट किया जाता तो वो इसे रिजेक्ट कर देते या छोटा कर देते।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *