Explosion in cylinder warehouse in Bareilly More than 40 blasts in 30 seconds | बरेली में 3 मिनट में 400 सिलेंडर ब्लास्ट: गैस गोदाम में आग लगी, घर छोड़कर भागे लोग; आधा किमी तक टुकड़े बिखरे – Bareilly News

Actionpunjab
5 Min Read


बरेली में सोमवार दोपहर महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सिलेंडर फटने से आग लग गई। पलभर में आग ने भीषण रूप ले लिया। 3 मिनट में करीब 400 सिलेंडर में धमाके हुए। आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।

.

धमाका इतना भीषण था कि फटे सिलेंडरों के टुकड़े 500 मीटर दूर जाकर खेतों में गिरे, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। धमाके की आवाज 3 किमी दूर तक सुनाई दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के घरों को खाली कराया।

फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना थाना बिथुरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रजऊ परसपुर की है। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस फोर्स तैनात है। आस-पास के रास्ते भी बंद किए गए हैं।

4 फोटो देखिए…

आग इतनी विकराल थी कि पूरा गोदाम पल भर में राख हो गया।

आग इतनी विकराल थी कि पूरा गोदाम पल भर में राख हो गया।

गोदाम आबादी से काफी दूर था। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए।

गोदाम आबादी से काफी दूर था। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए।

पुलिस ने आसपास के गांवों को खाली करा लिया।

पुलिस ने आसपास के गांवों को खाली करा लिया।

आग की लपटें करीब 150 फीट ऊंची उठ रही थीं।

आग की लपटें करीब 150 फीट ऊंची उठ रही थीं।

ट्रक के केबिन से भड़की आग दरअसल, रजऊ परसपुर गांव के बाहर महालक्ष्मी गैस एजेंसी है। सोमवार दोपहर गोदाम पर सिलेंडर से भरा ट्रक खड़ा था। 12:48 बजे अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई। तभी ट्रक में लोड एक सिलेंडर फट गया। इससे आग पूरे ट्रक और गोदाम में फैल गई।

रुक-रुक सिलेंडर में धमाके होने लगे। घटना से गांव रजऊ परसपुर में दहशत फैल गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। गांव से बाहर आकर देखा तो पता चला कि गैस गोदाम में धमाके हो रहे हैं।

गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। बिथुरी चैनपुर थाने के फोर्स मौके पर पहुंची। गोदाम जाने वाले रास्तों को सील कर दिया। घटना के 45 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 4 बजे गोदाम और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया। धमाके से दो मंजिला गैस गोदाम जमींदोज हो गया।

गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

चौकीदार और ट्रक ड्राइवर ने भागकर जान बचाई गैस एजेंसी सोमवार को बंद रहती है। इसलिए यहां सिर्फ चौकीदार दिनेश चंद्र शुक्ला, उनकी पत्नी और ट्रक ड्राइवर था। तीनों ने भागकर अपनी जान बचाई। ड्राइवर ने बताया, ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।

500 मीटर दूर सिलेंडर के टुकड़े गिरे गांव के मोहित ने बताया, सोमवार दोपहर में सिलेंडर भरी गाड़ी आई थी। हम लोग 600 मीटर की दूरी पर थे। जैसे ही पहला सिलेंडर जब फटा तो लोगों में भगदड़ मच गई। हम अपनी जान बचाकर भागे। करीब 20 मिनट आग की लपटें उठती रहीं। सिलेंडर के टुकड़े रजऊ गांव में गिरे।

एजेंसी कार्यालय का पूरा सामान जला एजेंसी मालिक मनोज मिश्रा ने बताया, आग लगने के बाद एजेंसी पर मौजूद अग्निशमन यंत्रों और रेत आदि का इस्तेमाल किया, लेकिन आग नहीं बुझी। फिर पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया। आग की वजह से गैस एजेंसी के कार्यालय में रखें कंप्यूटर, कैमरे और दस्तावेज जल गए। गनीमत रही कि आग गोदाम के अंदर तक नहीं पहुंची, जहां दूसरे सिलेंडर रखे थे।

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया बरेली एसपी नार्थ मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया, महालक्ष्मी गैस एजेंसी में दोपहर 12 बजे के करीब एक ट्रक 350 से 400 सिलेंडर लेकर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट हुआ और धमाके के साथ आग लग गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है।

————————-

यह खबर भी पढ़िए…

यूपी का यह अनूठा गांव, एक साथ 36 सिपाही दिए:कोई कोचिंग नहीं, गांव के मैदान पर दौड़े; सेल्फ स्टडी से झंडे गाड़े

बागपत जिले का सरूरपुर कलां गांव। 20 हजार की आबादी वाले इस गांव में सेना, अर्द्धसैनिक बल और पुलिस में एक हजार से ज्यादा जवान हैं। यही वजह है कि यहां के युवाओं को फौज और पुलिस की वर्दी अपनी तरफ खींचती है। यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में इसी गांव से सबसे ज्यादा 36 युवाओं का सिलेक्शन हुआ है। पढ़ें पूरी खबर…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *