Preparations for Eid-ul-Fitr begin in Ayodhya | अयोध्या में ईद-उल-फितर की तैयारियां शुरू: डीएम ने अधिकारियों को दिए सुरक्षा और व्यवस्था के निर्देश – Ayodhya News

Actionpunjab
2 Min Read


अयोध्या4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अयोध्या में ईद-उल-फितर के त्योहार को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुस्लिम समुदाय के धार्मिक नेता, प्रबुद्ध नागरिक और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

चंद्र दर्शन के अनुसार ईद-उल-फितर का त्योहार 31 मार्च को मनाए जाने की संभावना है। जिलाधिकारी ने सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। नगर मजिस्ट्रेट और रेजिडेंट मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम करने को कहा गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं। जनपद के सभी अस्पतालों, पीएचसी और सीएचसी में चिकित्सा सुविधाएं और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

नगर की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। विद्युत विभाग को ढीले तारों और जर्जर खंभों की मरम्मत के साथ निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है। मोबाइल ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था भी की जाएगी।

सभी क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र के थानों के त्योहार रजिस्टर का निरीक्षण करें और संभावित विवादों का समय रहते निपटारा करें। शांति समितियों की बैठकें भी आयोजित की जाएंगी।

एसएसपी राज करन नय्यर ने आगामी पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित धर्मगुरूओं से सहयोग की अपील की।

अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण, पुलिस अधिकारी, प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *