Encounter with robbery gang in Noida Four arrested, two criminals shot, gold ornaments recovered | नोएडा में टप्पेबाजी गिरोह के साथ मुठभेड़: चार गिरफ्तार, दो बदमाशों के लगी गोली, सोने के गहने बरामद – Noida (Gautambudh Nagar) News

Actionpunjab
3 Min Read



नोएडा में मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को अस्पताल ले जाती पुलिस। इसके तीन और साथियों में एक और बदमाश को भी गोली लगी है।

नोएडा पुलिस की टप्पेबाज गिरोह के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इसमें से दो बदमाशों को गोली लगी। इस चारों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही इनका डेटा अन्य राज्यों और जनपदों में भेजा जा रहा है। वहां से इनके अपराध का र

.

दो बदमाशों को लगी गोली थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा एफएनजी भरत हास्पिटल के पास चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान सामने से दो बाइक पर चार लोग आते दिखे। दोनों बाइक सवार को रुकने के लिए इशारा किया गया। वह नहीं रुके और बाइक मोड़ कर ककराला की तरफ भागने लगे। पुलिस ने करीब एक किमी तक पीछा किया। उनमें से एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे वो गिर गए। जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर करने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की। इसमें 02 बदमाश गोली लगी।

दो को कांबिंग के बाद किया गिरफ्तार इनकी जिनकी पहचान साजिद अली उर्फ सिकंदर और मोहम्मद अली उर्फ फरान निवासी दिल्ली के हुई है। इन दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बाकी दो अन्य बदमाशों के लिए कांबिंग शुरू की। दोनों अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान नासिर और राजा अली हुई। ये दोनों भी निजामुद्दीन दिल्ली के रहने वाले है। इनके कब्जे से सोने के 04 कड़े, 01 सोने की चैन व नकली गहने पीली धातु, दो तमंचे .315 बोर दो जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किए गए।

टप्पेबाजी करके लूटते थे गहने इन चारो के पास से की गई बाइक भी चोरी की है। ये टप्पेबाजी गिरोह के सदस्य है। ये चारों बदमाश राह चलते व्यक्तियों खासकर गहने पहनी महिलाओं को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी करके असली सोने के जेवर उतरवाकर नकली गहने कागज में लपेटकर दे देते थे। राह चलती महिलाओं से झपटमारी कर चैन छीनने जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। उक्त चारों बदमाश जगह बदल-बदल कर विभिन्न शहरों व राज्यों में ऐसी घटनाओं को अंजाम देते थे। इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *