US China Tariff Update; Trade War |Trump Xi Jinping | ट्रम्प ने 90 दिनों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ रोका: चीन पर बढ़ाकर 125% किया; कहा- चीन को पता चलेगा कि US को लूटने के दिन गए

Actionpunjab
8 Min Read


वॉशिंगटन DC16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ट्रम्प ने कहा कि चीन ने ग्लोबल मार्केट के लिए अनादर दिखाया है, उसकी वजह से मैं चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर रहा हूं। - Dainik Bhaskar

ट्रम्प ने कहा कि चीन ने ग्लोबल मार्केट के लिए अनादर दिखाया है, उसकी वजह से मैं चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर रहा हूं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी देशों पर रेसिप्रोकल (जैसे को तैसा) टैरिफ 90 दिनों के लिए रोक दिया है। उन्होंने अपने फैसला पलटने के पीछे देशों के साथ व्यापार पर नई बातचीत का हवाला दिया।

हालांकि उन्होंने चीन को इस छूट में शामिल नहीं किया है, बल्कि चीन की टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है। ट्रम्प ने यह कार्रवाई चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी 84% टैरिफ के बाद की।

ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा-

QuoteImage

चीन ने ग्लोबल मार्केट के लिए अनादर दिखाया है, उसकी वजह से मैं चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर रहा हूं। यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उम्मीद है कि चीन आने वाले वक्त में यह बात समझ जाएगा कि अब अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के दिन चले गए हैं।

QuoteImage

अमेरिका में चीनी सामान दोगुने से ज्यादा महंगा बिकेगा यूरोपीय यूनियन (EU) ने बुधवार को ट्रम्प के टैरिफ पर पलटवार करते हुए कई अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 25% तक टैरिफ लगाने को मंजूरी दी थी। EU इसके जरिए अमेरिकी पर समझौते का दबाव बनाना चाहता था।

वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक EU की लिस्ट में सोयाबीन, मांस, अण्डा, बादाम, लोहा, स्टील, कपड़ा, तम्बाकू और आइसक्रीम समेत कई अमेरिकी प्रोडक्ट्स को टारगेट किया गया था।

वहीं, चीन के कॉमर्स मंत्रालय ने कहा है कि उसने 12 अमेरिकी कंपनियों को एक्सपोर्ट कंट्रोल लिस्ट में डाला है। इससे पहले 6 कंपनियों को ‘गैर भरोसेमंद’ की लिस्ट में डाला था।

चीन पर 125% टैरिफ आज से लागू हो गया है। इसका मतलब है कि अब से अमेरिका पहुंचने वाले चीनी सामान दोगुने दाम से भी ज्यादा कीमत पर बिकेंगे।

ट्रम्प ने चीन को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी ट्रम्प ने फरवरी में चीन पर 10% टैरिफ लगाया था। इसके बाद उन्होंने मार्च में फिर से 10% टैरिफ लगा दिया। इस महीने की शुरुआत में ट्रम्प ने चीन पर 34% और टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके जवाब में चीन ने अमेरिका पर भी 34% टैरिफ लगा दिया था।

ट्रम्प ने सोमवार को कहा था कि अगर चीन ने अमेरिका पर लगाया गया 34% टैरिफ वापस नहीं लिया तो उसे मार्च में लगाए 20% और 2 अप्रैल को लगाए गए 34% टैरिफ के साथ बुधवार से 50% एक्स्ट्रा टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद ट्रम्प ने मंगलवार को चीन पर 50% टैरिफ लगा दिया, जो बढ़कर कुल 104% हो गया था। जिसे बुधवार को बढ़ाकर 125% कर दिया।

चीन ने कहा था- अगर ट्रेड वॉर हुआ तो हम पूरी तरह तैयार ट्रम्प की इस धमकी पर चीन ने कहा था कि हमारे ऊपर लगे टैरिफ को और बढ़ाने की धमकी देकर अमेरिका गलती के ऊपर गलती कर रहा है। अमेरिका का ब्लैकमेलिंग करने वाला रवैया सामने आ रहा है। चीन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। अगर अमेरिका अपने हिसाब से चलने की जिद करेगा तो चीन भी आखिर तक लड़ेगा।

रविवार को चीन ने दुनिया के लिए साफ संदेश भेजा था- ‘अगर ट्रेड वॉर हुआ, तो चीन पूरी तरह तैयार है- और इससे और मजबूत होकर निकलेगा।’ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपुल्स डेली ने रविवार को एक टिप्पणी में लिखा: ‘अमेरिकी टैरिफ का असर जरूर होगा, लेकिन ‘आसमान नहीं गिरेगा।’

चीन नई इंडस्ट्री व इनोवेशन बढ़ाने पर जोर दे रहा चीन के पास अमेरिका के करीब 600 अरब पाउंड (करीब 760 अरब डॉलर) के सरकारी बॉन्ड हैं। मतलब ये कि चीन के पास अमेरिकी इकोनॉमी को प्रभावित करने की बड़ी ताकत है। वहीं, चीन ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।

चीन ने 1.9 लाख करोड़ डॉलर का अतिरिक्त लोन इंडस्ट्रियल सेक्टर को दिया है। इससे यहां फैक्ट्रियों का निर्माण और अपग्रेडेशन तेज हुआ। हुआवेई ने शंघाई में 35,000 इंजीनियरों के लिए एक रिसर्च सेंटर खोला है, जो गूगल के कैलिफोर्निया हेडक्वार्टर से 10 गुना बड़ा है। इससे टेक्नोलॉजी और इनोवेशन कैपेसिटी तेज होगी।

चीन की हुआवेई कंपनी ने शंघाई में रिसर्च सेंटर खोला है, जो गूगल के कैलिफोर्निया हेडक्वार्टर से 10 गुना बड़ा है। तस्वीर- huawei

चीन की हुआवेई कंपनी ने शंघाई में रिसर्च सेंटर खोला है, जो गूगल के कैलिफोर्निया हेडक्वार्टर से 10 गुना बड़ा है। तस्वीर- huawei

ट्रम्प बोले- टैरिफ की आलोचना करने वाला बदमाश और धोखेबाज

ट्रम्प ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में कहा कि टैरिफ की जो कोई भी आलोचना कर रहा है, वह बदमाश और धोखेबाज है। उन्होंने तब नहीं सोचा था जब अमेरिका ने 90 हजार कारखाने खो दिए थे।

ट्रम्प ने कहा कि हम टैरिफ से बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं। अमेरिका को हर दिन 2 बिलियन डॉलर (17.2 हजार करोड़ रुपए) ज्यादा मिल रहा है। कई देशों ने हमें हर तरह से लूटा है, अब लूटने की बारी हमारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 तक अमेरिका को हर साल टैरिफ से 100 बिलियन डॉलर की कमाई होती थी।

ट्रम्प ने कहा- टैरिफ एक दवा है, जो हमें आगे ठीक रखेगी

ट्रम्प ने कहा- मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं आउटसोर्सर्स (बाहर के देशों में काम कराने वाले) का नहीं, बल्कि मजदूरों का राष्ट्रपति हूं। मैं ऐसा राष्ट्रपति हूं जो वॉल स्ट्रीट के लिए नहीं, बल्कि मेन स्ट्रीट (दुकानें, छोटे बिजनेस चलाने वाले) के लिए खड़ा होता हूं।

ट्रम्प ने यह भी कहा कि कुछ लोग कहते हैं, टैरिफ से कीमतें बढ़ेंगी। बिल्कुल गलत है। यह एक छोटी सी दवा है। थोड़ा सा दर्द है, जो हमें लंबे समय तक ठीक रखेगी। चीन, यूरोप, सब हमारे साथ बात करने आएंगे। वे टैरिफ हटाएंगे, हमारे सामान खरीदेंगे और यहां फैक्ट्रियां खोलेंगे।

अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए ट्रम्प ने रेसिप्रोकल टैक्स लगाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल को दूसरे देशों पर लगाया जाने वाला रेसिप्रोकल टैक्स का ऐलान किया था। इसमें भारत पर 26% टैरिफ लगाए जाने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत बहुत सख्त है। मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं।

भारत के अलावा यूरोपीय यूनियन पर 20%, साउथ कोरिया पर 25%, जापान पर 24%, वियतनाम पर 46% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगेगा। अमेरिका ने करीब 60 देशों पर उनके टैरिफ की तुलना में आधा टैरिफ लगाने का फैसला किया है।

——————————–

ट्रम्प से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

डोनाल्ड ट्रम्प ने दवाओं पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया:कहा- इससे फार्मा कंपनियां वापस अमेरिका आएंगी, भारतीय कंपनियों को हो सकता है नुकसान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया है कि हम जल्द ही दवाइयों पर भारी टैरिफ लगाने जा रहे हैं। ट्रम्प ने कहा कि उनका मकसद विदेश में दवा बना रही कंपनियों को अमेरिका में वापस लाना और घरेलू दवा इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *