Investigation begins on income tax notice of juice seller | जूस विक्रेता के आयकर नोटिस की जांच शुरू: अलीगढ़ में आयकर विभाग ने दिया था 7.79 करोड़ का नोटिस, शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट – Aligarh News

Actionpunjab
3 Min Read



रईस की कचहरी के पास जूस की दुकान है।

अलीगढ़ में जूस विक्रेता को मिले आयकर विभाग के 7.79 करोड़ रुपए के नोटिस के मामले में अब शासन स्तर से जांच शुरू कर दी गई है। राज्यकर विभाग की ओर से मामले का संज्ञान लिया गया है और प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद टीम अलीगढ़ पहुंची।

.

जूस विक्रेता मोहम्मद रईस के नाम से पंजाब में फर्म बनाकर करोड़ों के टर्नओवर का मामला सामने आया था। जिसके बाद आयकर विभाग ने रईस को नोटस दिया था। आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया था और फिर पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। अब मामले की जांच चल रही है।

अलीगढ़ में भी है रईस के पैनकार्ड पर फर्म

जूस विक्रेता रईस के पैनकार्ड पर पंजाब के पटियाला में फर्म बनाकर टर्नओवर किया गया था। इसमें स्क्रैप, आयरन, स्टील जैसे काम दिखाए गए थे। लेकिन जांच में सामने आया है कि इसी पैनकार्ड पर अलीगढ़ में भी एक फर्म पंजीकृत है।

अलीगढ़ की फर्म खान ट्रेडर्स के नाम से पंजीकृत है। जिसके बाद विभाग इस मामले की जांच में जुटा है। बुधवार को मामले की जांच के लिए अधिकारी रईस के पास पहुंचे और उससे दस्तावेज मांगे। लेकिन रईस ने उन्हें दस्तावेज देने और बात करने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही थाने से उन्हें सारी जानकारी लेने की बात कह दी। बात में लोगों की मदद से टीम ने रईस से बातचीत की।

फर्म रजिस्टर्ड कराने वाले की हो रही जांच

राज्यकर विभाग की ओर से सीटीओ को जांच के लिए भेजा गया था। अब अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि रईस के पैनकार्ड पर आखिर किस व्यक्ति ने फर्म पंजीकृत कराई थी। फर्म पंजीकृत कराने वाले व्यक्ति का पता लगने के बाद ही सारे मामले का खुलासा जो सकेगा।

अधिकारियों से बातचीत होने के बाद रईस ने उन्हें मामले से जुड़े दस्तावेज भी उपलब्ध करा दिए हैं। जिसके बाद अधिकारियों की टीम मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। जिससे कि जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *