Khatu Shyam Sevadar Committee’s annual celebration on April 13 | खाटू श्याम सेवादार समिति का वार्षिक उत्सव 13 अप्रैल को: कलश यात्रा से होगी कार्यक्रम की शुरुआत, भजन संध्या में जुटेंगे देशभर के कलाकार – Jaipur News

Actionpunjab
1 Min Read



जयपुर में खाटू श्याम सेवादार समिति का पहले वार्षिक उत्सव ‘श्याम रसधारा’ 13 अप्रैल ( रविवार ) को मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:15 बजे राम हनुमान मंदिर, शिवाजी पार्क से कलश यात्रा के साथ होगी। यात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट के साथ बाबा का सुंदर

.

मुख्य कलाकारों में बिहार के समस्तीपुर से रेशमी शर्मा, इंदौर से शुभम राणा समेत गोपाल सेन, राज राठौड़, अमित नामा, पुरुषोत्तम बृजवासी और खाटू से प्रियंका श्याम दीवानी सहित कई प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे।समिति के 120 सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारियों में कड़ी मेहनत की है। अध्यक्ष मेघराज गोयल के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिए चाय-पानी की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गढ़वाल स्टूडियो और केशव आर्ट द्वारा किया जाएगा। सचिव अंजनी चाचान ने बताया कि भजन संध्या देर रात तक चलेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *