Jaipurites danced to the songs of Bollywood singer Javed Ali | बॉलीवुड सिंगर जावेद अली के गानों पर झूमे जयपुराइट्स: मामे खान ने जेईसीसी में चलाया लोक संगीत का जादू, हजारों लोगों ने पुष्पा फिल्म के गाने पर थिरकाए कदम – Jaipur News

Actionpunjab
3 Min Read


लीवुड के मशहूर गायक जावेद अली और राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकार मामे खान ने हुंडई स्पॉटलाइट कॉन्सर्ट में शानदार परफॉर्मेंस दी।

जयपुर की रात संगीत के सुरों से सराबोर हो गई, जब बॉलीवुड के मशहूर गायक जावेद अली और राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकार मामे खान ने हुंडई स्पॉटलाइट कॉन्सर्ट में शानदार परफॉर्मेंस दी। कार्यक्रम का आयोजन जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हुआ। जह

.

कॉन्सर्ट में जहां एक ओर बॉलीवुड की मैलोडी और ऊर्जा थी, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के लोक संगीत की गरिमा और रंगत थी। जयपुराइट्स के लिए यह एक ऐसी शाम रही, जिसमें सुर, ताल और दिल सब एक लय में झूमते नजर आए।

कॉन्सर्ट में जहां एक ओर बॉलीवुड की मैलोडी और ऊर्जा थी, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के लोक संगीत की गरिमा और रंगत थी।

कॉन्सर्ट में जहां एक ओर बॉलीवुड की मैलोडी और ऊर्जा थी, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के लोक संगीत की गरिमा और रंगत थी।

जावेद अली ने जैसे ही मंच संभाला, फिजाओं में संगीत की मिठास घुल गई। ‘मौला मेरे मौला’, ‘अरजीया सारी’, ‘गुजारिश’, ‘कुन फाया कुन’, ‘जश्न-ए-बाहारा’ जैसे मेलोडियस गानों से लेकर ‘गझब का है दिन’, ‘तेरा दीवाना’, ‘तू जो मिला’, ‘बेखयाली’ जैसे चार्टबस्टर्स पर उन्होंने अपनी गायकी से हर दिल को छू लिया।

खास बात तब रही जब उन्होंने फिल्म पुष्पा का पॉपुलर सॉन्ग परफॉर्म किया, तो दर्शकों ने भी सुरों और तालियों से उनका साथ दिया।

खास बात तब रही जब उन्होंने फिल्म पुष्पा का पॉपुलर सॉन्ग परफॉर्म किया, तो दर्शकों ने भी सुरों और तालियों से उनका साथ दिया।

खास बात तब रही जब उन्होंने फिल्म पुष्पा का पॉपुलर सॉन्ग परफॉर्म किया, तो दर्शकों ने भी सुरों और तालियों से उनका साथ दिया।

एक बेहद भावुक पल उस वक्त आया जब जावेद अली ने ‘मौला मेरे मौला’ गाने को अजमेर शरीफ को समर्पित करते हुए पेश किया। सिर पर रूमाल बांधकर उन्होंने इस प्रस्तुति को सूफियाना रंग दिया, जिसे सुनकर पूरा माहौल आध्यात्मिक हो उठा।

मामे खान के फोक फ्यूजन ने जीत लिया दिल

कॉन्सर्ट की दूसरी खास प्रस्तुति रही राजस्थान के लीजेंडरी लोक गायक मामे खान की। जैसे ही उन्होंने ‘लाल पीली अंखियां, चूड़ी पहने, केसरिया बालम, हो रंगीला मारवाड़’ जैसे लोकप्रिय राजस्थानी गीत छेड़े, वहां मौजूद लोगों के कदम अपने आप थिरकने लगे।मामे खान ने अपने फोक फ्यूजन अंदाज में राजस्थान की माटी की खुशबू को मंच पर बिखेर दिया। उनका ट्रेडमार्क ‘मामे वाला जादू’ हर दर्शक पर छाया रहा और सभी ने तालियों की गूंज के साथ उन्हें सराहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *