रविकांत सिंह | चंदौली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चंदौली में होम्योपैथी का बढ़ता क्रेज।
चंदौली के पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में होम्योपैथिक दवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है। मौसम बदलाव के बीच होम्योपैथिक ओपीडी में मरीजों की संख्या 90 से बढ़कर 125 से अधिक हो गई है।
अस्पताल के एक छोटे कमरे में चल रही होम्योपैथी ओपीडी में चिकित्सक और फार्मासिस्ट मरीजों का इलाज कर रहे हैं। अधिकतर मरीज सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. पीएल यादव के अनुसार, कमरा छोटा होने के कारण दिन भर भीड़ रहती है। फिर भी हर मरीज को पूरा इलाज और जरूरी सलाह दी जाती है। मरीजों को परहेज का पालन करने की सलाह दी जाती है, जिससे दवा जल्द असर करे।

होम्योपैथी क्लीनिक में बढ़ी मरीजों की संख्या।
डॉक्टर का कहना है कि होम्योपैथिक दवाओं का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। यही कारण है कि लोग इस चिकित्सा पद्धति की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यह दवाएं न केवल मौसमी बीमारियों में बल्कि अन्य रोगों में भी कारगर साबित हो रही हैं।