2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

उर्वशी रौतेला का हालिया बयान विवादों में आ गया है। उन्होंने दावा किया था कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के पास उनके नाम पर एक मंदिर बना है। इस पर स्थानीय पुजारियों और लोगों ने आपत्ति जताते हुए इसे भ्रामक और गलत जानकारी करार दिया।

उर्वशी रौतेला के बयान पर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘यह दुख की बात है कि लोग ऐसे बकवास पर कोई एक्शन नहीं लेते… भारत में हिन्दू धर्म का मजाक बनता जा रहा है। वैसे, वह बार-बार अपने जवाब में राजनीतिक रूप से सही थीं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत का नाम लेकर ऐसे बेकार बातों को बढ़ावा देना दुखद है… कृपया धर्म के नाम पर खेल मत खेलो।’
रश्मि का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उर्वशी ने क्या कहा था
उर्वशी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि बद्रीनाथ मंदिर से एक किलोमीटर दूर उनके नाम पर एक मंदिर बना है, जिसे उन्होंने 108 शक्तिपीठों में से एक बताया।
कि उर्वशी को माफी मांगनी चाहिए – पूर्व धर्माधिकारी की प्रतिक्रिया
बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन नौटियाल ने कहा कि मां उर्वशी मंदिर पहले से मौजूद है और उसका संबंध भगवान शिव से है, न कि उर्वशी रौतेला से। वहीं ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित समाज ने इस बयान को हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया और मांग की कि उर्वशी को माफी मांगनी चाहिए।
पूरा मामला फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है।