Summer Holiday Special trains will run on Wednesday and Thursday | रेलवे चलाएगा 2 समर हॉलिडे स्पेशल ट्रेन: भगत की कोठी- चेन्नई सुपरफास्ट स्पेशल और भगत की कोठी-मदुरै स्पेशल का होगा संचालन – Jalore News

Actionpunjab
3 Min Read


गर्मी की छुट्टियों में यात्री भार बढ़ने से दक्षिण की ओर यात्रा सुगम बनाने के लिए रेलवे द्वारा 2 समर हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

.

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में यात्री सुविधा के मद्देनजर ट्रेन 06057, चेन्नई- भगत की कोठी समर हॉलिडे स्पेशल (1 ट्रिप) के लिए रविवार को चेन्नई सेंट्रल से भगत की कोठी के लिए रवाना हुई है, जो मंगलवार दोपहर 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 06058,भगत की कोठी से 23 अप्रैल बुधवार को सुबह 5.30 बजे प्रस्थान कर जालोर-भीलड़ी के रास्ते गुरुवार रात्रि 11.15 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंच जाएगी। ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए 1 सेकेंड एसी,2 थर्ड एसी,16 स्लीपर व दो गार्ड एसएलआर सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।

जालोर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन।

जालोर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार भगत की कोठी-चेन्नई सेंट्रल ट्रेन लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, पाटन मेहसाणा, साबरमती, आनंद, बडनेरा, अंकलेश्वर, उधना, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, धामनगांव, वर्धा, चंद्रपुर, बल्हारशाह, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लूर, गुड्डुर और सुलूरूपेटा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

भगत की कोठी- मदुरै समर हॉलिडे एसी स्पेशल 24 को

डीआरएम ने बताया कि ट्रेन 06067,मदुरै-भगत की कोठी समर हॉलिडे एसी सुपरफास्ट स्पेशल (1 ट्रिप) जो मदुरै से सोमवार को रवाना हुई है, वह बुधवार दोपहर 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी तथा वापसी में ट्रेन 06068, भगत की कोठी से गुरुवार सुबह 5.30 बजे रवाना होकर जालोर-भीलड़ी के रास्ते शनिवार सुबह 8.30 बजे मदुरै पहुंच जाएगी। ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए 6 थर्ड एसी इकोनॉमी, 12 थर्ड एसी व दो पॉवरकार सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार भगत की कोठी-चेन्नई सेंट्रल ट्रेन लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, पाटन मेहसाणा, साबरमती, आनंद, बडनेरा, अंकलेश्वर, उधना, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, धमनगांव, वर्धा, चंद्रपुर, बल्हारशाह, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लोर, गुड्डुर, सुलूरूपेटा, चेन्नई एग्मोर, तांबरम, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, वृद्धाचलम, तिरुचिरापल्ली व डिंडीगुल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *