Medanta hospital air hostess rape case Gurugram | गुरुग्राम CMO ने मंत्री को भेजी मेदांता रेप की रिपोर्ट: वारदात के बाद आरोपी ने नर्स से कहा, मेजरमेंट ले लिया, उसके बाद कमरे पर चला गया – gurugram News

Actionpunjab
9 Min Read


गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस के साथ डिजिटल रेप हुआ था।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस के साथ डिजिटल रेप की रिपोर्ट सीएमओ डॉ. अलका सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री को भेज दी है। जिसमें मेदांता में एडमिट से लेकर डिस्चार्ज और उसके बाद डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा मेडिकल कराए जाने तक की जानकारी शामिल की गई

.

हालांकि इस केस में पुलिस आरोपी टेक्नीशियन दीपक को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन कैबिनेट मंत्री आरती राव द्वारा रिपोर्ट मांगे जाने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी अपने स्तर पर पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है।

सेक्टर 39 गया था आरोपी

पुलिस सूत्राें के अनुसार डिजिटल रेप की वारदात को अंजाम देने के कुछ देर बाद आरोपी सेक्टर 39 में अपने कमरे पर गया था। सेक्टर 39 में वह एक अपार्टमेंट में रहता है। वह रोजाना की तरह अस्पताल में अपनी ड्यूटी पर आता और सबकुछ सामान्य वह निश्चिंत हो गया था कि किसी ने भी उसे इस गंदी हरकत करने नहीं देखा।

प्राइवेसी के कारण आरोपी पकड़ने में आई मुश्किल

दरअसल मेदांता देश के बड़े टॉप निजी अस्पतालों में है। यहां देशभर के वीवीआईपी लोगों का इलाज तक होता है। ऐसे में मरीज की प्राइवेसी का विशेष ख्याल रखा जाता है। वेंटिलेटर और आईसीयू एरिया में तो केवल उन्हीं स्टाफ कर्मियों को जाने की अनुमति होती है, जिसकी रोस्टर में ड्यूटी लगाई जाती है। इसके अलावा सीसीटीवी भी इस तरह से लगाएं जाते हैं, जिससे किसी मरीज की प्राइवेसी भी बनी रहे और पूरे एरिया की निगरानी भी की जा सके।

डिचिंग ड्रिल ट्रेनिंग के दौरान डूब गई थी एयर होस्टेस

बंगाल की एयर होस्टेस गुरुग्राम में होने वाली ट्रेनिंग में हिस्सा लेने के लिए 31 मार्च को पहुंची थी। यहां वह कंपनी के अन्य स्टाफ के साथ सेक्टर 15 के एक होटल में ठहरी थी। उसकी ट्रेनिंग एक अप्रैल से से एक महीने के लिए होनी थी। पांच मार्च को वह डिचिंग ड्रिल ट्रेनिंग (Diching Drill Training) के लिए सेक्टर 35 स्थित ट्रेनिंग सेंटर पहुंची। सुबह 11 बजे पानी में डूबने के दौरान उसकी तबियत ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद स्टाफ के लोग उसे पास के एक निजी अस्पताल में ले गए। अगले दिन उसके पति गुरुग्राम पहुंचे और उसे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। इसी दौरान छह अप्रैल को टेक्नीशियन दीपक ने उसके साथ डिजिटल रेप की घटना को अंजाम दिया।

क्या होती है डिचिंग ड्रिल ट्रेनिंग

डिचिंग ड्रिल ट्रेनिंग एक महत्वपूर्ण इमरजेंसी प्रक्रिया है, जो विमान के पानी में उतरने की स्थिति में सुरक्षित निकलना और जीवित रहने के लिए सभी केबिन क्रू और पायलट के लिए जरूरी होती है। इस ट्रेनिंग के दौरान लाइफ सेविंग राफ्ट की तैनाती, जैकेट का उपयोग, बचाव तकनीकों का अभ्यास और इमरजेंसी के वक्त टीमवर्क और लीडरशिप के बारे में बताया जाता है।

ट्रेनिंग का जरूरी हिस्सा

इस ट्रेनिंग में पानी में लैंडिंग के बाद जीवित रहने के लिए आवश्यक कौशल के बारे में बताया जाता है। इसके अतिरिक्त खराब मौसम, समुद्री स्थिति की जानकारी दी जाती है। ​​​​​​ केबिन क्रू के लिए डिचिंग ड्रिल ट्रेनिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

अब सिलसिलेवार जानिए घटनाक्रम

एयर होस्टेस के केस में नर्सों को अभी क्लीन चिट नहीं

गुरुग्राम पुलिस सोर्सेज के मुताबिक एयर होस्टेस ने छेड़छाड़ के वक्त जिन 2 नर्सों के मौजूद होने की बात कही, उनसे पुलिस की पूछताछ हो चुकी है। उन नर्सों का कहना था कि दीपक बार-बार उन्हें कोई न कोई काम बता रहा था।

कभी उनकी फाइल मंगवाता तो कभी कुछ कागजात मंगवाता, इस वजह से दीपक चादर के भीतर एयर होस्टेस से छेड़छाड़ कर रहा है, उन्हें पता नहीं चला। हालांकि एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से खून निकला तो उन्हें लगा कि शायद पीरियड आए हों।

दीपक 5 महीने से काम कर रहा था, ऐसे में वह ये नहीं सोच पाए कि उसने छेड़छाड़ की होगी। हालांकि पुलिस ने नर्सों को न तो अभी क्लीन चिट दी और न ही आरोपी बनाया है।

छेड़छाड़ से पहले व बाद में आरोपी ने पोर्न मूवी देखीं

गुरुग्राम पुलिस खुलासा कर चुकी है कि दीपक पोर्न देखने का आदी था। एयर होस्टेस से छेड़छाड़ करने से पहले भी उसने पोर्न मूवी देखी थी। जब वह छेड़छाड़ कर लौटा तो फिर उसने पोर्न मूवी देखी। पुलिस ने उसके मोबाइल की सर्च हिस्ट्री खंगाली तो इसके सबूत मिले थे।

बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला दीपक अभी अविवाहित है। उसका परिवार बिहार में ही रहता है। उसने साल 2019-2022 के दौरान एक निजी संस्थान से BSc (OT.) की डिग्री की थी। इसी डिग्री के आधार पर वह नौकरी की तलाश करने लगा। यहां 5 महीने पहले उसे मेदांता अस्पताल में ICU में मशीन टेक्नीशियन के पद पर नौकरी मिल गई।

एयर होस्टेस से जुड़ा डिजिटल रेप कैसे सामने आया

  • बंगाल की एयर होस्टेस (46) एयरलाइंस कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई थी। ट्रेनिंग के दौरान एकेडमी में पानी में डूबने से उसकी तबीयत बिगड़ गई।
  • 5 अप्रैल को उसे मेदांता अस्पताल लाया गया। 6 अप्रैल को रात करीब 9 बजे 2 नर्सों ने उसके कपड़े और चादर बदली। उसी वक्त आरोपी टेक्नीशियन दीपक कमरे में आया।
  • आरोपी ने नर्स से एयर होस्टेस के वेस्टबैंड (कमरबंद) का साइज पूछा। नर्स कुछ बता पाती, उससे पहले ही आरोपी ने कहा कि वह खुद इसकी जांच करेगा।
  • उसने चादर के अंदर अपना हाथ डाला। इसके बाद एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की। फिर नर्स को नाक तक चादर ओढ़ाई और इसके बाद वह चला गया।
  • तब एक नर्स अंदर आई तो उसने खून देखकर पूछा कि अभी तो चादर बदली थी। तब दूसरी नर्स ने कहा कि शायद पीरियड्स शुरू हो गए होंगे।
  • 13 अप्रैल को एयर होस्टेस अस्पताल से डिस्चार्ज हुई। उसने पति को सारी बात बताई। जिसके अगले दिन 14 अप्रैल को गुरुग्राम पुलिस को शिकायत देकर FIR कराई।
  • शिकायत में एयर होस्टेस ने कहा कि मेदांता अस्पताल में उसका डिजिटल रेप किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को तलाशना शुरू कर दिया।

पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा…

  • पुलिस ने जब एयर होस्टेस से डिजिटल रेप केस की जांच शुरू की तो सबसे पहला शक ICU में तैनात मेल स्टाफ पर ही था।
  • आरोपी दीपक उस दिन ICU की मशीन चेकिंग की ड्यूटी पर था। पुलिस को ड्यूटी रजिस्टर से इसके बारे में पता चल गया।
  • इसके बाद पुलिस ने मेदांता अस्पताल के सारे CCTV फुटेज खंगाले। करीब 800 फुटेज बार-बार देखी गईं।
  • पुलिस ने मेदांता अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मिलाकर 60 लोगों से पूछताछ की। सबसे शक दीपक की तरफ गया।
  • एक फुटेज में दीपक एयर होस्टेस के बताए टाइम में ICU के अंदर जाता दिखा, तो पुलिस ने उसकी मूवमेंट ट्रेस कीं।
  • ICU की फुटेज में वह एयर होस्टेस के बेड के पास खड़ा दिखा। वह जांच के बहाने चादर के भीतर हाथ डालता भी दिखा।
  • आरोपी की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसे गुरुग्राम से ही गिरफ्तार कर लिया। अब उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। क्या होता है डिजिटल रेप, जिसे एयर होस्टेस ने अपनी शिकायत में बताया…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *