झालावाड़ पुलिस की अपराध के खिलाफ कार्रवाई। अपराधियों से परेड कराई।
झालावाड़ पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ नई रणनीति अपनाई है। पुलिस अब अपराधियों को पकड़ने के बाद उनकी सार्वजनिक परेड करा रही है। साथ ही उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई भी कर रही है।
.
डग थाना क्षेत्र में हत्याकांड के मामले में पकड़े गए अपराधियों की पहली बार परेड कराई गई। फटे कपड़ों में अपराधी सिर झुकाकर माफी मांगते हुए चल रहे थे। पुलिस ने दो आरोपियों के अवैध मकान भी तोड़ दिए।
इससे पहले खंडिया कॉलोनी में शराब सेल्समैन से मारपीट के आरोपियों की भी परेड कराई गई थी। रविवार को झालरापाटन में चेयरमैन पति मनीष के साथ मारपीट करने वाले 6 आरोपियों को पकड़कर उनकी परेड कराई गई।
एसपी ऋचा तोमर ने पीड़ित परिवार की महिलाओं से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस कदम से लोगों का कानून व्यवस्था पर विश्वास बढ़ा है। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब राजस्थान पुलिस भी अपराधियों की परेड और अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई कर रही है। यह राजस्थान पुलिस और प्रशासन के लिए एक नया प्रयोग है।