Jaipur News, Poster launch of Rajasthani film Jhabar | राजस्थानी फिल्म झाबर का पोस्टर लॉन्च: महाराणा प्रताप के वंशज गजेंद्र सिंह राणावत करेंगे अभिनय डेब्यू – Jaipur News

Actionpunjab
1 Min Read



विधायक कालीचरण सराफ ने पोस्टर का विमोचन किया।

जयपुर में राजस्थानी भाषा और संस्कृति पर आधारित फिल्म ‘झाबर’ का पोस्टर विमोचन किया गया। सोमवार को विधायक कालीचरण सराफ ने पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम में कॉमर्स कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ महासचिव नितिन कुमार शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

.

फिल्म के लेखक और निर्देशक विपिन शर्मा ने बताया कि यह फिल्म राजस्थानी भाषा, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को लोगों तक पहुंचाएगी। फिल्म में मुख्य भूमिका महाराणा प्रताप के वंशज गजेंद्र सिंह राणावत निभा रहे हैं। यह उनकी पहली फिल्म है।

कला कर्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के पोस्टर विमोचन में कई कलाकार मौजूद थे। इनमें परंजय फतेहपुरिया, दिव्य सोनी, अमित सिंह तंवर और यशोदा सैन शामिल थे। प्रथम मित्तल, निकिता सैन, संजय सैन, जितेंद्र सिंह नरूका और राहुल पंवार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *