Major Terrorist Incident Failed ; RPG IED Recovery From SBS Nagar Forest Area | Punjab | पंजाब में बड़ी आतंकी घटना विफल: एसएसओसी व केंद्रीय एजेंसियों ने 2 आरपीजी, विस्फोटक सामग्री बरामद की; एसबीएस नगर के जंगलों से रिकवरी – Amritsar News

Actionpunjab
1 Min Read



पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन से चल रहे क्रॉस-बॉर्डर आतंकी नेटवर्क के खिलाफ पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त खुफिया-आधारित अभियान में तिब्बा नंगल–कुलार रोड के

.

सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और उससे जुड़े आतंकी संगठनों ने पंजाब में छिपे स्लीपर सेल्स को दोबारा सक्रिय करने की योजना बनाई थी। यह बरामदगी इसी साजिश का हिस्सा मानी जा रही है। आतंकियों ने यह सामग्री भविष्य की आतंकी घटनाओं के लिए छिपाकर रखी थी।

बड़ी मात्रा में RPG व IED मिले

  • 2 रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPGs)
  • 2 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज़ (IEDs)
  • 5 पी-86 हैंड ग्रेनेड
  • 1 वायरलेस कम्युनिकेशन सेट

FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू की

इस मामले में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), अमृतसर ने संबंधित कानूनी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। आगे की जांच जारी है और आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *