शुक्रवार को अपना घर सेवा समिति ने पक्षियों के लिए निशुल्क परिंडे वितरित किए।
बसेड़ी में चिलचिलाती गर्मी के मौसम में पक्षियों की मदद के लिए अपना घर सेवा समिति ने पहल की है। शुक्रवार को समिति ने पक्षियों के लिए निशुल्क परिंडे वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य है कि पक्षियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।
.
समिति के अध्यक्ष हरीओम गर्ग ने लोगों से अपील की है कि वे एक परिंडा जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि घरों के बाहर पानी के बर्तन भी रखें, जिससे मवेशी और पक्षी पानी पी सकें। सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि परिंडों में रोज पानी भरना और उनकी देखभाल करना जरूरी है।
समिति संरक्षक कैलाश चंद गोयल ने कहा कि जीव-जंतु राष्ट्रीय धरोहर हैं। गर्मी के मौसम में कई पक्षी पानी की कमी से मर जाते हैं। पूर्व कमांडर महेश सिंह परमार के अनुसार पक्षियों के लिए दाने-पानी का प्रबंध करना पुण्य का काम है।
कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी हरिओम गर्ग, संजय अग्रवाल, महेश सिंह परमार, सुखराम सिंह, हरिशंकर शर्मा, अकुंर गर्ग और रवि गोयल दौपुरा मौजूद रहे।