hisar trader extortion threat bharatpur jail inmate | हिसार के व्यापारी से मांगी 50 लाख की फिरौती: भरतपुर जेल में बंद है कैदी, बोला- कॉल रिकार्ड कर लो, पुलिस कार्रवाई में आसानी हो – Balsamand News

Actionpunjab
2 Min Read



हरियाणा के हिसार जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भरतपुर जेल में बंद एक कैदी ने डोभी गांव के व्यापारी राजेश कुमार से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी है।

.

व्यापारी राजेश कुमार ने बताया कि, शुक्रवार शाम को उन्हें डोभी निवासी लुका के नाम से फोन आया। कॉलर ने कहा कि वह कॉल को रिकॉर्ड कर लें, ताकि पुलिस कार्रवाई में आसानी हो। कॉलर ने दो दिन के भीतर पैसे की मांग की और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।

कई अन्य लोगों को भी किया गया फोन

बालसमंद पुलिस की जांच में पता चला कि फिरौती मांगने वाला व्यक्ति 2021 से राजस्थान के भरतपुर जेल में हत्या के एक मामले में बंद है। पुलिस ने यह भी पता लगाया कि उसी नंबर से डोभी के 3-4 अन्य लोगों से भी बात की गई है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि कैदी ने सरकारी नंबर या किसी निजी फोन का इस्तेमाल किया है।

बालसमंद चौकी इंचार्ज शेषकरण के अनुसार, राजेश सेठ को सुरक्षा प्रदान कर दी गई है। आरोपी को कोर्ट प्रक्रिया के जरिए हिसार लाया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *