गोरखपुर में बर्थडे पार्टी का फोटोशूट करने गए फोटोग्रॉफर का कार सवार बदमाश कैमरा लेकर फरार हो गया। फोटोग्रॉफर बताए गए लोकेशन पर पहुंचा तो कार सवार उसे कैमरा कार की पीछे सीट पर रखने को कहा और बोला कि तुम आगे आकर बैठो। अभी फोटोग्रॉफर कैमरा रखकर आगे बैठत
.
घटना रामगढ़ताल इलाके के होटल कृष्णा पैसेल पानी टंकी के पास की है। फोटोग्रॉफर की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फोटोशूट के लिए बुलाया था दरअसल, बांसगांव के कटवर गांव में रहने वाले अमन राज भगत चौक स्थित कलश स्टूडियो में फोटोग्रॉफर हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 9 मई को स्टूडियो के मालिक करन साहनी के मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम शिवांस बताया और कहा कि रामगढ़ताल के कृष्णा पैलेस पानी टंकी के पास 10 मई को एक बच्चे का बर्थडे पार्टी है, जिसमें फोटोशूट कराना है।
कार में कैमरा रखते हो गया फरार स्टूडियो मालिक ने अमन को फोटोशूट के लिए भेजा। अमन तय समय पर लोकेशन पर पहुंच गया, जहां एक कार खड़ी थी। उसमें बैठा युवक खुद को शिवांस बताकर मिला। उसने कहा कि कैमरा पिछली सीट पर रख दो और खुद आगे आकर बैठो। कुछ दूरी पर गाड़ी रोककर युवक ने कहा कि दोस्त को बैठाना है, और अमन को नीचे उतरने को कहा। जैसे ही अमन उतरा, युवक कैमरा समेत कार लेकर फरार हो गया।
CCTV से हो रही आरोपी की तलाश घटना के बाद अमन राज ने रामगढ़ताल थाने में तहरीर दी। बताया कि कैमरा स्टूडियो का मुख्य उपकरण था, जिसकी कीमत लाखों में है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी।
SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। तकनीकी टीम की मदद से घटनास्थल और रास्ते के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद है।
7 मई को भी लूट लिया था कैमरा इससे पहले बीते 7 मई को भी गुलरिहा इलाके में शादी का फोटोशूट करने गए कैमरामैन से बदमाशों ने सोनी कंपनी का कैमरा लूट लिया था और फरार हो गए थे। हालांकि, इसके दो दिन बाद ही पुलिस ने दो आरोपियों सचिन साहनी और मुकेश निषाद को गिरफ्तार कर लूटा गया कैमरा बरामद कर लिया था। दोनों आरोपी हरसेवकपुर नंबर 2 के रहने वाले हैं।