21 inspirational women honored in an event dedicated to motherhood | मातृत्व को समर्पित आयोजन में 21 प्रेरणादायक महिलाओं का सम्मान: शिल्पी फाउंडेशन ने मदर्स डे पर दिया सांस्कृतिक और भावनात्मक मंच, बेटियों ने मां की यादों को किया साझा – Jaipur News

Actionpunjab
3 Min Read


शिल्पी फाउंडेशन की ओर से सांसों की सरगम है मां नामक एक सांस्कृतिक आयोजन द ग्रैंड सफारी, गोपालपुरा में आयोजित किया गया।

मातृ दिवस के विशेष अवसर पर शिल्पी फाउंडेशन की ओर से सांसों की सरगम है मां नामक एक सांस्कृतिक आयोजन द ग्रैंड सफारी, गोपालपुरा में आयोजित किया गया। इस भावनात्मक कार्यक्रम में बेटियों ने मंच से अपनी मां से जुड़ी यादें, अनुभव और भावनाएं साझा कर श्रोताओं

.

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 21 प्रेरणादायक महिलाओं को विशेष सम्मान से नवाजा गया।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 21 प्रेरणादायक महिलाओं को विशेष सम्मान से नवाजा गया।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि मां एक रिश्ता नहीं, एक जीवंत अनुभव है जो जीवन भर हमारे साथ चलता है। ऐसे आयोजन समाज को संवेदनशीलता और पारिवारिक मूल्यों से जोड़ते हैं। उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे समाज में सकारात्मक संदेश देने वाला बताया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और रैंप वॉक बना आकर्षण

कार्यक्रम में बेटियों द्वारा प्रस्तुत भावनात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैंप वॉक और ‘मां’ को समर्पित नृत्य-गीतों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

ये महिलाएं पत्रकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा, कला और कानून जैसे क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी हैं।

ये महिलाएं पत्रकारिता, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा, कला और कानून जैसे क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी हैं।

इस मौके पर भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल, विधायक गोपाल शर्मा, समाजसेवी पवन गोयल, सीताराम मीणा (गोकुलपुरा) और भाजपा यूथ आइकॉन राजीव शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।साथ ही डॉ. राकेश केदावत, डॉ. मंजीत ग्रोवर, डॉ. तनुज मंगलानी, लता खंडेलवाल और मनोज मुद्गल का भी सम्मान किया गया।

मंच पर देशभक्ति की झलक भी महिला शक्ति के रूप में दिखाई गई।

मंच पर देशभक्ति की झलक भी महिला शक्ति के रूप में दिखाई गई।

आयोजन की थीम: मातृत्व और नारी शक्ति

शिल्पी फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम मातृत्व और नारीशक्ति को समर्पित था। वहीं, संरक्षक सुनीता अग्रवाल ने कहा कि इस मौके पर आयोजित टॉक शो में कई महिलाओं ने अपनी जीवन यात्रा साझा कर प्रेरणा का स्रोत बनीं।

शिल्पी फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम मातृत्व और नारीशक्ति को समर्पित था।

शिल्पी फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम मातृत्व और नारीशक्ति को समर्पित था।

कार्यक्रम में जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया, उनमें प्रभा शर्मा, शोभा गोयल, कनु मेहता, एडवोकेट ज्योति सिंह, खुशी लाखानी, स्वीटी कटारिया, जयश्री शर्मा, रेणु शब्दमुखर, दीपा सैनी, राखी सोनी, परिनिता शर्मा, दिव्या अरिडे अग्रवाल, तरावती सैनी नीरज, मीनाक्षी वशिष्ठ, किरण दवे, नैना शर्मा, राखी सिंह, रुचि टिक्कीवाल, प्रो. रीता प्रताप गोयल, आदिति ब्रह्मभट्ट, लक्ष्मी अग्रवाल, मीना श्रीवास्तव, द्रोपदी मीणा, डॉ. नेहा पारीक, माधुरी कुमार, कमलेश सोनी, अर्चना टाक, सुमन बायडवाल, भावना बंसल, अनीता अग्रवाल और डॉ. आरती माहेश्वरी शामिल रही।

इन सभी महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देकर समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में कार्य किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *