Anupama fame Rupali Ganguly’s appeal celebs and influencers to boycott turkey amid they support pakistan | अनुपमा फेम रुपाली गांगूली की सेलेब्स से गुहार: पाकिस्तान के सपोर्टर तुर्की को बॉयकॉट करने की मांग की, कहा- देश के लिए इतना कर ही सकते हैं

Actionpunjab
3 Min Read


40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने तुर्की को बॉयकॉट करने की मांग की है। उन्होंने ये मुहीम इसलिए शुरू की है, क्योंकि कुछ समय पहले ही ऑपरेशन सिंदूर के बीच तुर्की ने पाकिस्तान को समर्थन दिया था। रूपाली ने सभी सेलेब्स से विनती की है कि वो अब से तुर्की न जाएं।

रुपाली गांगुली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में लिखा है, क्या हम प्लीज तुर्की की बुकिंग कैंसिल कर सकते हैं। ये मेरी सभी इंडियन सेलिब्रिटीज, इनफ्लूएंसर्स और ट्रेवलर्स से अपील है। कम से कम हम इंडियन होने के नाते इतना तो कर ही सकते हैं। बॉयकॉट तुर्की।

इन सेलेब्स ने भी किया तुर्की का बॉयकॉट

पॉपुलर सिंगर विशाल ने भी तनाव के बीच ऐलान कर दिया है कि वो कभी पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले देश तुर्की नहीं जाएंगे। उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मैं कभी तुर्की और अजरबैजान नहीं जाऊंगा। न कॉन्सर्ट के लिए न छुट्टी के लिए। मेरी बात को याद रखना। कभी भी नहीं।’

सिंगर ही नहीं एक्टर कुशाल टंडन ने भी बताया है कि उनकी मां जल्द ही तुर्की जाने वाली थीं, लेकिन अब उनहोंने ट्रिप कैंसिल कर दी। उन्होंने लिखा था, ‘मेरी मां और उनकी सहेलियां अगले महीने तुर्की ट्रिप पर जाने वाली थीं। लेकिन अब उन्होंने अपना ट्रिप कैंसिल कर दी है। उन्हें एयरलाइंस और होटल्स से कोई रिफंड नहीं मिला है।’

क्यों हो रही है तुर्की बॉयकॉट करने की मांग

दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर अटैक किया, जिसमें करीब 100 आतंकी मारे गए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल अटैक शुरू कर दिए। इस तनाव के बीच तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों ने पाकिस्तान को समर्थन दिया था। यही वजह है कि कई भारतीय अब तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों को लगातार बॉयकॉट कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *