Kaithal- in Kalayat area- Theft by taking dairy watchman hostage- police arrest one accused- sent jail | कैथल में डेयरी चौकीदार को बंधक बनाकर चोरी: एक आरोपी पकड़ा, साथियों से मिलकर चुराया था लाखों का सामान – Kaithal News

Actionpunjab
2 Min Read



कैथल के कलायत क्षेत्र से एक डेयरी में चौकीदार को बंधक बनाकर सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर रात को डेयरी में घुसा और चौकीदार को बंधक बना लिया। बाद में वहां से लाखों रुपए का सा

.

लाठी व डंडे लेकर डेयरी में घुसे

कलायत निवासी लीला राम की शिकायत अनुसार 14 अगस्त 2023 को करीब रात के 12 बजे 6 अज्ञात लड़के लाठी व डंडे लेकर डेयरी में घुसे थे। आरोपियों ने उसे धमकी देकर मारपीट करते हुए बंधक बना लिया। उसे बंधक बनाकर डेयरी से ट्रांसफार्मर के अंदर का सामान व तेल तथा एक एलईडी चोरी कर ले गए।

3 आरोपी पहले पकड़े जा चुके

इस बारे में थाना कलायत में मामला दर्ज कर लिया गया। उपरोक्त मामले में पहले ही 3 आरोपी काबू कर लिए गए थे। आरोपी प्रीतम भी इस वारदात में शामिल था। इससे पूर्व किसी अन्य मामले में जींद जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। व्यापक पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *