Sirsa Zirakpur Flyover Roadways Conductor Driver Assault Case Video Went viral Sardar Balwinder Demanded Apology on Strength Sword Haryana Roadways Joint Front Anger | जीरकपुर में हरियाणा रोडवेज ड्राइवर से माफी मंगवाई,VEDIO: यूनियन बोली-तलवार के दम पर मजबूर किया, संयुक्त मोर्चा ने की कार्रवाई की मांग – Sirsa News

Actionpunjab
7 Min Read


जीरकपुर में रोडवेज कर्मचारियों से मारपीट के बाद ड्राइवर को बस के आगे खड़ा रखे हुए। पास में मौजूद बाइक चालक बलविंदर सिंह व अन्य।

पंजाब के जीरकपुर में रोडवेज बस कंडक्टर और ड्राइवर के साथ बाइक सवार और उसके साथियों द्वारा मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। इसका हरियाणा रोडवेज संयुक्त मोर्चा ने भी कड़ा रोष जताया है। संयुक्त मोर्चा खुलकर सामने आ गया है और कार्रवाई की मांग उठाई है।

.

इस मामले में शुक्रवार को हरियाणा रोडवेज संयुक्त मोर्चा रोडवेज कर्मियों के पक्ष में जीरकपुर पहुंचे और उच्च अधिकारियों से भी बात की। अभी दोनों कर्मियों का इलाज चल रहा है, क्योंकि चोटें काफी लगी है।

जीरकपुर में रोडवेज बस का आगे का तोड़ा गया शीशा।

जीरकपुर में रोडवेज बस का आगे का तोड़ा गया शीशा।

रोडवेज ड्राइवर से माफी मंगवाई

वीरवार को वीडियो सामने आया था, जिसमें बस में कंडक्टर और ड्राइवर के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे थे। उनमें से एक व्यक्ति सरेआम तलवार लिए हुए था। इसके बाद शुक्रवार को एक ओर वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रोडवेज ड्राइवर से माफी मंगवाई जा रही है। बस पर भी पथराव कर आगे का शीशा फोड़ा गया है। इसका रोडवेज यूनियन और कर्मियों में रोष का माहौल है।

यूनियन का आरोप है कि ड्राइवर को तलवार के दम पर बस के आगे बैठाया और गलती मानने को मजबूर किया है, जबकि बस बाइक को टच भी नहीं हुई थी।

यह मामला पंजाब के जीरकपुर में फ्लाइओवर का है। अब दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी तरफ से जीरकपुर थाना पुलिस को शिकायत दी है। वहीं यूनियन का आरोप है कि बाइक सवार ने अपनी दाड़ी के बाल उखाड़कर इस मामले को धर्म से जोड़ा जा रहा है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।

जीरकपुर में मारपीट के बाद रोडवेज कंडक्टर अमित से माफी मंगवाते हुए।

जीरकपुर में मारपीट के बाद रोडवेज कंडक्टर अमित से माफी मंगवाते हुए।

ड्राइवर रेगुलर तो कंडक्टर कौशल निगम के तहत लगा

ड्राइवर अमित जींद के जुलाना का निवासी है और करीब दो साल से चंडीगढ डिपो में ड्यूटी थी। इससे पहले गुरुग्राम डिपो में ड्यूटी थी। कंडक्टर हिम्मत सिंह जींद के गांव ईगराह का रहने वाला है। हाल ही में करीब दो से तीन माह पहले कौशल निगम के तहत हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर के तौर पर ज्वाइनिंग हुई थी।

जीरकपुर में रोडवेज कंडक्टर-ड्राइवर से मारपीट के बाद, मौके पर फ्लाइओवर पर खड़ी रोडवेज बस व पास में बाइक।

जीरकपुर में रोडवेज कंडक्टर-ड्राइवर से मारपीट के बाद, मौके पर फ्लाइओवर पर खड़ी रोडवेज बस व पास में बाइक।

यह जानिएं सिलसिलेवार पूरा मामला

दरअसल जींद डिपो से हर रोज सुबह 6 बजे चंडीगढ के लिए चंडीगढ डिपो की रोडवेज बस चलती है। ऐसे ही यह बस वीरवार सुबह चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई। जीरकपुर फ्लाइओवर पर चढ़ते समय बस बाइक के पास से गुजर रही थी। बाइक पर बलविंदर अपनी बेटी के साथ जा रहा था।

बलविंदर ने कंडक्टर को बस दूर करने को कहा तो मामला बिगड़ता चला गया। जैसे ही बस फ्लाइओवर से नीचे उतरी तो वहां पर जाम लगा हुआ था। बाइक चालक बलविंदर ने अपने बेटे और बाकी अन्य साथी बुला लिए। पहले बलविंदर और रोडवेज कर्मियों के बीच हाथापाई हुई।

इसके बाद 10-12 अन्य वहां पर पहुंच गए और उन सभी ने मिलकर रोडवेज कंडक्टर और ड्राइवर की बुरी तरह धुनाई कर दी। यहीं नहीं बस में बलविंदर सरेआम हाथों में तलवार लिए हुए था और कंडक्टर को तलवार मारी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

जीरकपुर में फ्लाइओवर पर रोडवेज कर्मियों से झगड़े के बाद बाइक चालक अपनी दाढ़ी के बाल उखड़े हुए दिखाते हुए।

जीरकपुर में फ्लाइओवर पर रोडवेज कर्मियों से झगड़े के बाद बाइक चालक अपनी दाढ़ी के बाल उखड़े हुए दिखाते हुए।

बलविंदर का कहना-बेटी के साथ यूनिवर्सिटी जा रहा था

वायरल वीडियो में बलविंदर सिंह अपने दिए बयान में बता रहा है कि वह अपनी बेटी का यूनिवर्सिटी में दाखिला के लिए पता करने के लिए उसके साथ बाइक पर जा रहा था। मेरी बाइक रोड के बिल्कुल व्हाइट यानी सफेद पट्टी पर था। रोडवेज ड्राइवर बस को पूरी तरह उसकी बाइक की ओर दबा दी। मेरा एक पांव फ्लाइओवर की दीवार को टच हुआ और मुश्किल से बचा। जब मैंने कंडक्टर से कहा कि बस को थोड़ा दूर कर लो तो कंडक्टर बोला कि तू फ्लाइओवर से दूसरी तरफ क्यों नी चलां जांदा।

जीरकपुर में रोडवेज बस में कंडक्टर और ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए। साथ में हमले के दौरान व्यक्ति अपने हाथ में तलवार लिए हुए।

जीरकपुर में रोडवेज बस में कंडक्टर और ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए। साथ में हमले के दौरान व्यक्ति अपने हाथ में तलवार लिए हुए।

बलविंदर ने लगाए गाली-गलौज के आरोप

बलविंदर बोला कि मैं पुल की दीवार पार करके कैसे जाता। मैंने दोबारा फिर बस को दूसरी तरफ करने की बात कही तो वह गालीगलौज पर उतर आया। मैंने कहा कि सरदार तेरे 12 बजां दा गां। उसके बाद पुल से नीचे उतरते ही उसने उसके साथ हाथापाई की और उसकी दाढ़ी के बाल फाड़ दिए। उसके साथ उसकी बेटी भी थी।

यह भी आरोप लगाया कि हरियाणा रोडवेज ने ये गुंडे पाले हुए हैं। जो आम पब्लिक को कुछ समझते ही नहीं है और जान माल की कोई कीमत नहीं है। इनका रोज का काम है। इन्होंने चंडीगढ हाईवे को नेशनल हाईवे बना रखा है। बसों की स्पीड 100 से कम नहीं होती।

जीरकपुर में रोडवेज बस में कंडक्टर-ड्राइवर के साथ हाथापाई का फुटेज।

जीरकपुर में रोडवेज बस में कंडक्टर-ड्राइवर के साथ हाथापाई का फुटेज।

पुलिस को दी शिकायत

हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ से प्रदेशाध्यक्ष एवं संयुक्त मोर्चा सदस्य जगदीप लाठर ने बताया कि वह सभी कंडक्टर और ड्राइवर के साथ है और पुलिस को शिकायत दी है। इस दौरान प्रधान दीपक हुड्‌डा, चंडीगढ लोकल बॉडी से प्रधान प्रवीण डागर और विरेंद्र गोरी, जसमेर, राजकुमार सहित अन्य कर्मचारी नेता आए हुए है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *