गोंडा1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तिलक समारोह में शामिल होने फिल्म अभिनेता गोविंदा पहुंचे।
गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के मझौरा ग्राम पंचायत में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह के तिलक समारोह में मशहूर फिल्म अभिनेता गोविंदा पहुंचे। यहां कार्यक्रम में सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में गोविंदा ने भक्ति गीतों से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्मों के मशहूर डायलॉग और गाने पेश किए। उनको देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग बिना निमंत्रण के भी पहुंच गए। सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए गए थे। मंच से संबोधित करते हुए गोविंदा ने कहा कि उन्हें राजनीतिक दलों से कोई लेना-देना नहीं है।

तिलक समारोह में शामिल होने फिल्म अभिनेता गोविंदा पहुंचे।
मां के फिल्मी सफर को किया याद उन्होंने अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान राम का आशीर्वाद हमेशा कलाकारों के साथ रहा है। गोविंदा ने अपनी मां निर्मला देवी के फिल्मी सफर को याद किया। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने 14 साल की उम्र में फिल्म लाइन में प्रवेश किया और शारदा का किरदार निभाया।
बाबा विश्वनाथ का है आशीर्वाद उन्होंने कहा कि उनकी मां ने सिर्फ 9 फिल्में कीं और तब उन्हें नहीं पता था कि वह गोविंद से गोविंदा बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो विश्व विख्यात हुए हैं, उन पर बाबा विश्वनाथ और प्रभु राम का आशीर्वाद सदैव बना रहता है।