Abhinav Shukla’s two brands committed fraud | अभिनव शुक्ला के साथ दो ब्रांड ने किया धोखाधड़ी: सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी, बोले- कानूनी कार्रवाई करूंगा

Actionpunjab
3 Min Read


14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर अभिनव शुक्ला पिछले कुछ दिनों से विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। अब एक्टर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अभिनव ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने फैंस को बताया कि दो ब्रांड कंपनी ने उनके साथ धोखा किया है, जिसके खिलाफ अब वो लीगल एक्शन लेंगे। साथ ही उन्होंने ब्रांड को लताड़ा भी है।

अभिनव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- प्रिय दोस्तों, मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि मैं अब @Colmen india @rocksportsindia के साथ नहीं जुड़ा हूं। उन्होंने कॉट्रैक्ट का उल्लंघन किया है और मेरे पैसे से धोखाधड़ी की है, इसलिए कानून के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि कुछ समय पहले ही टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला को लॉरेंस गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। दरअसल, उनकी पत्नी रुबीना दिलैक का रियलिटी शो बैटलग्राउंड के सेट पर आसिम रियाज से झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आसिम के फैंस रुबीना और अभिनव को जान से मारने की धमकियां देने लगे। इसी बीच एक शख्स ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताते हुए अभिनव को धमकी दी थी। शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में इस मामले पर बात करते हुए अभिनव ने कहा था कि वो अपने परिवार के लिए किसी शख्स को जान से मार सकते हैं। इसके लिए उन्हें हथियार की जरुरत भी नहीं है।

पति को धमकियां मिलने पर भड़की थीं रुबीना

रुबीना दिलैक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति अभिनव को मिल रहीं धमकियों के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा था- मेरा सब्र मेरी कमजोरी नहीं है। मेरे सब्र की परीक्षा मत लो। इसके अलावा भी रुबीना ने धमकियां मिलने के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए थे।

अभिनव की वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर ‘जाने क्या बात हुई’, ‘छोटी बहू’, ‘गीत- हुई सबसे पराई’, ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’, ‘दीया और बाती हम’, ‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ जैसे शो का हिस्सा रहे हैं। फिलहाल वो यूट्यूब के लिए अपना ट्रैवल ब्लॉग बनाते नजर आते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *