पाली में हाइवे पर जाडन के निकट वैन पलटने से घायल हुए व्यक्ति का उपचार करते हुए डॉक्टर्स।
पाली में रविवार सुबह एक वैन ड्राइवर को नींद की झपकी आने से सड़क से उतर कर खाई में पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर सहित चार जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल लाया गया। जहां सभी का उपचार जारी है।
.
पाली के शिवपुरा थाना क्षेत्र के जाडन चौकी प्रभारी रामनिवास ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हादसा हाइवे पर जाडन के निकट हुआ। हादसे में गुजरात के ईडर के रहने वाले 50 वर्षीय मनोज श्रीवास्तव पुत्र मुकुट लाल श्रीवास्तव, उनकी 15 साल की बेटी सुभी, गाजीपुर (UP) हाल ईडर (गुजरात) निवासी 27 साल के अक्षय पुत्र अमरनाथ शर्मा और ड्राइवर गुजरात के हिम्मत नगर निवासी सोहेल पुत्र इकबाल घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए एम्बुलेंस से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।

वैन पलटने से घायल हुई बालिका की जांचे करवाने ले जाते हुए।
इंटरव्यू के लिए गए थे दिल्ली हादसे में घायल 15 साल की सुभी ने बताया कि उसके पापा मनोज श्रीवास्तव दिल्ली की एक कम्पनी में इंटरव्यू देने के लिए किराए पर वैन लेकर 23 मई की शाम को ईडर से रवाना हुए और काम निपटाने के बाद 24 मई की शाम करीब 7 बजे वापस दिल्ली से ईडर के लिए रवाना हो गए। पापा की कम्पनी में काम करने वाले अक्षय शर्मा को भी वैन में दिल्ली से साथ ले लिया। 25 मई की सुबह करीब साढ़े पांच बजे जाडन के निकट यह हादसा हो गया।