Relationship of husband-wife, brother-in-law-sister-in-law tarnished, FIR registered | पति-पत्नी, देवर-भाभी का रिश्ता हुआ कलंकित, FIR दर्ज: बच्चा पैदा न होने पर तांत्रिक के कहने पर दो देवरों ने किया भाभी से रेप – Bareilly News

Actionpunjab
3 Min Read



बरेली में पति-पत्नी और देवर-भाभी के रिश्ते को कलंकित कर देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां तांत्रिक के कहने पर भाभी के साथ दो देवरों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। महिला की तहरीर पर मीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की

.

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के खमरिया आजमपुर गांव में पीलीभीत जिले के जहानाबाद की रहने वाली युवती की शादी वर्ष 2023 में प्रदीप नाम के युवक से हुई थी। शादी के डेढ़ साल बाद भी जब उसे बच्चा नहीं हुआ, तो किसी ने तांत्रिक के पास जाने की सलाह दी, ताकि कोई उपाय किया जा सके।

तांत्रिक बोला-देवर से संबंध बनवाओ, तभी होगी संतान

महिला के अनुसार, उसका पति तांत्रिक से जाकर मिला। तांत्रिक ने बताया कि अगर उसके भाई उसकी पत्नी से संबंध बनाएंगे, तो संतान की प्राप्ति होगी। पति ने महिला से कहा कि तांत्रिक दवा देगा, जिससे बच्चा होगा। इसके बाद वह महिला को तांत्रिक के पास लेकर गया, जहां पहले से ही उसके दोनों देवर मौजूद थे। महिला को अंदाजा नहीं था कि उसके खिलाफ एक घिनौनी साजिश रची जा चुकी है।

देवरों ने बारी-बारी से किया दुष्कर्म

तांत्रिक के पास जब महिला अपने पति के साथ पहुंची, तो तांत्रिक ने उसे कोई दवा पीने को दी, जिससे वह बेहोश हो गई। आरोप है कि बेहोशी की हालत में दोनों देवरों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। यह सब उसके पति की मौजूदगी में हुआ। महिला का कहना है कि ऐसा सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि तीन बार हुआ।

विरोध करने पर पति ने की मारपीट, घर से निकाला

जब महिला को सच्चाई का पता चला तो उसके होश उड़ गए। उसने जब पति से इसका जिक्र किया, तो पति ने उसे बेरहमी से पीटा, खाना-पीना बंद कर दिया और बाद में घर से निकाल दिया।

मुकदमा दर्ज होते ही फरार हुए आरोपी

महिला की तहरीर पर मीरगंज थाने में पति, दोनों देवरों और तांत्रिक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर दर्ज होते ही सभी आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *