Punjab-Ludhiana-Lizard-Found-In-Ice-Cream-Giaspura-Health-Updates | लुधियाना में आइसक्रीम से निकली छिपकली: बाइट लेते ही मुंह में आया मास,DHO बोले-आज सेंपल भरवाएंगे – Ludhiana News

Actionpunjab
4 Min Read


आइसक्रीम विक्रेता को कुल्फी से छिपलकी निकली दिखाते लोग।

पंजाब के लुधियाना में आइसक्रीम से छिपकली निकलने का मामला सामने आया है। 7 वर्षीय बच्चे ने गली से खरीद कर 20 रुपए की दो चोक्को बार कुलफ़ी खरीदी। घर पर जाकर कटोरी में डाल वह आइसक्रीम खा रहा था तो अचानक उसे आइसक्रीम में छिपकली नजर आई।

.

मुंह को छिपकली का मास लगने पर उसने तुरंत अपनी दादी को छिपकली दिखाई जिसके बाद इलाके में हंगामा हो गया। ये घटना ग्यासपुरा इलाके के सुंदर नगर की है।

आइसक्रीम विक्रेता ने कंपनी पैकिंग का दिया हवाला

आइसक्रीम बेच रहे व्यक्ति को जब लोगों ने दबोचा तो उसने आइसक्रीम के कंपनी से पैकिंग आने का हवाला दिया। बच्चे की दादी ने आइसक्रीम विक्रेता से मोहल्ले में आइसक्रीम ना बेचने का आग्रह किया लेकिन आइसक्रीम विक्रेता नहीं माना। कुछ गलियां दूर जाकर वह फिर से आइसक्रीम बेचने लगा। बच्चे की दादी ने शोर मचाया और हंगामा करके लोगों की मदद से आइसक्रीम विक्रेता को दबोच लिया।

आइसक्रीम विक्रेता को पकड़ कर कुल्फी में मिली छिपकली दिखाते इलाके के लोग।

आइसक्रीम विक्रेता को पकड़ कर कुल्फी में मिली छिपकली दिखाते इलाके के लोग।

बच्चे को ले जाया अस्पताल,हालत अभी ठीक

जानकारी देते इलाका निवासी नरिंदर कुमार ने कहा-मिल्क बेल नाम की रेहड़ी पर व्यक्ति आइसक्रीम बेच रहा था। बच्चे ने आइसक्रीम खरीदी। आइसक्रीम खाते वक्त कटोरी में छिपकली सामने आ गई। बच्चे की हालत खराब ना हो इस कारण उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां फिलहाल उसकी हालत अभी ठीक है।

बच्चे की दादी ने कहा कि मेरे पोते ने दो आइसक्रीम ली थी। जैसे ही घर जाकर उसने आइसक्रीम खानी शुरू की तो मरी हुई छिपकली बीच से निकली। पौते ने मुझे छिपकली दिखाई जिसके बाद रेहड़ी वाले से कहा कि वह इलाके में आइसक्रीम ना बेचे। लेकिन रेहड़ी चालक माना नहीं और इलाके में आइसक्रीम फिर से बेचने लगा। जिस कारण गुस्से में आकर रेहड़ी सहित लोगों ने इसे काबू किया लेकिन रेहड़ी चालक अपनी गलती नहीं मान रहा।

थाना डाबा में जमा करवाई रेहड़ी और दी शिकायत

उधर, समाज सेवा संदीप शुक्ला ने कहा कि वार्ड नंबर 36, सुंदर नगर 5/8 नंबर गली की यह घटना है। घटना के तुरंत बाद मैंने अपनी टीम के सदस्यों को मौके पर भेजा। बच्चा अभी ठीक है। सेहत विभाग पर ये बड़ा सवाल है कि किस तरह लोकल आइसक्रीम फैक्ट्रियां चल रही है और वहां पर बिना किसी टेस्टिंग के आइसक्रीम मार्केट में सप्लाई हो रही है।

शहर में आइसक्रीम की लोकल फैक्ट्रियों में चैकिंग नहीं रही जिस कारण इस तरह के मामले सामने आ रहे है। फिलहाल थाना डाबा में आइसक्रीम की रेहड़ी जमा करवाकर शिकायत दर्ज करवाई है।

मामले में तुरंत लेंगे एक्शन-सिविल सर्जन

इस मामले में सिविल सर्जन डा. रमनदीप कौर ने कहा वैसे तो डीएचओ इस मामले की गहनता से जांच करेंगे लेकिन फिर भी मैं अपने स्तर पर जो भी बना एक्शन है वह जरूर लूंगी। लोगों की सेहत से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

DHO अमरजीत कौर बोली-आज भरवाएंगे सेंपल

इस मामले में जिला सेहत अधिकारी (DHO) ने कहा कि आइसक्रीम के सेंपल भरवाएंगे। मामला बेहत गंभीर है। लोगों की सेहत को लेकर किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *