Abohar Cash Snatch Bike Rider News Update | अबोहर में बाइक सवार से कैश छीना: मोटरसाइकल से आए दो बदमाश, घेर कर जेब से निकाले पैसे, मौके से भागे – Abohar News

Actionpunjab
1 Min Read



रंजीत कुमार से बदमाशों ने छीना कैश।

अबोहर में दिनदहाड़े लूट की एक घटना सामने आई है। रूहड़ियांवाली के रहने वाले रंजीत कुमार से दो बाइक सवार लुटेरों ने आज 10 हजार रुपए छीन लिए। घटना पुरानी फाजिल्का रोड पर डीआर कॉलोनी के पास हुई।

.

रंजीत कुमार ने बताया कि वह गांव से पैसे लेकर खाटवां जा रहा था। रास्ते में बाजार से कुछ सामान खरीदने के लिए रुका। इसी दौरान दो बाइक सवार युवकों ने उसे घेर लिया। विरोध करने पर लुटेरों ने उसकी जेब से पैसे निकाल लिए और फरार हो गए। इस दौरान वह बाइक से गिर गया और घायल हो गया।

पीड़ित ने सिटी थाना वन में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल वह सिविल अस्पताल में भर्ती है। एएसआई कुलविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले दिन में सिविल अस्पताल में एक चोर पकड़ा गया। इसके अलावा गली नंबर 4 सरकुलर रोड और इंदिरा नगरी में भी चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। इन घटनाओं के बाद दोपहर करीब 3:15 बजे यह लूट की वारदात हुई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *