Apurva Mukhija was thrown out by the landlord after a latent dispute | लेटेंट विवाद के बाद अपूर्वा मुखीजा को मकानमालिक ने भगाया: नोटिस चिपकाने, समन करने आती थी पुलिस, बिल्डिंग के लोग बोले- इसलिए अकेली लड़की को घर नहीं देते

Actionpunjab
3 Min Read


17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इन दिनों रियलिटी शो द ट्रेटर्स में नजर आ रहीं अपूर्वा मुखर्जी, शो इंडियाज गॉट लेटेंट में आकर सुर्खियों में रही थीं। शो में साथी पैनल जज रणवीर अलाहाबादिया की पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी के बाद सभी के खिलाफ शिकायतें दर्ज हुई थीं। विवादों के चलते अपूर्वा मुखर्जी को मकानमालिक ने घर से भगा दिया था। इस बात का खुलासा खुद अपूर्वा मुखीजा ने अपने हालिया इंटरव्यू में किया है।

अपूर्वा ने मेशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है, मेरे पिछले घर में पुलिस आई थी नोटिस लगाने और मुझे समन करने। मेरी बिल्डिंग वालों ने शिकायत की कि बिल्डिंग में पुलिस आ रही है, कितनी गलत बात है, इसलिए हम बैचलर्स को नहीं रहने देते, इसलिए हम अकेली लड़की को नहीं रहने देते। मैंने अकेले बिल्डिंग से फेमिनिज्म हटा दिया था। मुझे बोला गया कि आप जाओ। मैं सिर्फ एक साल रही उस घर में।

बताते चलें कि इससे पहले भी अपूर्वा मखीजा बता चुकी हैं कि उन्हें विवादों के चलते कई तरह की धमकियां मिलने लगी थीं, जिनकी वजह से वो अपने घर नहीं जा पा रही थीं। जब उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था, तो वो शूटिंग सेट पर थीं। उनकी टीम ने इसकी जानकारी दी और कहा कि वो अब घर नहीं जा सकतीं क्योंकि कई लोग उनका पता जानते हैं। अपूर्वा ने कहा था कि वो धमकियों से डरने लगी थीं, यही वजह रही कि वो कुछ दिनों तक दोस्तों के घर थीं।

कुछ समय पहले ही अपूर्वा ने भावुक अंदाज में मुंबई वाला घर छोड़ने पर एक पोस्ट शेयर की थी। शेयर की गई तस्वीर में अपूर्वा खाली घर की लाइट्स ऑफ करती दिख रही थीं।

क्यों विवादों से घिरी थीं अपूर्वा मखीजा?

कॉमेडियन समय रैना ने डार्क कॉमेडी के लिए मशहूर शो इंडियाज गॉट लेटेंट शुरू किया था। शो का एक एपिसोड 8 फरवरी को रिलीज किया गया, जिसमें अपूर्वा मखीजा, रणवीर अलाहाबादिया और आशीष चंचलानी जैसे कई कॉमेडियन जज पैनल में थे। शो में रणवीर अलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स पर अश्लील सवाल किया था। सवाल इतना अश्लील था, जिसे खबर में नहीं लिखा जा सकता है। वहीं अपूर्वा ने भी एक कंटेस्टेंट को फटकारते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया था।

क्लिप वायरल होने के बाद शो से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ कई शहरों में शिकायतें दर्ज हुईं। कोर्ट ने इस मामले में रणवीर अलाहाबादिया को जमकर फटकार भी लगाई थी। शो को तुरंत ही बंद कर दिया गया और यूट्यूब पर मौजूद इसके सभी एपिसोड डिलीट करवाए गए। विवाद बढ़ते ही सभी ने समय के साथ माफी मांग ली है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *