- Hindi News
- International
- Israel Iran War LIVE Photos Video Update; Netanyahu Khamenei Tel Aviv Tehran Nuclear Site | IDF Missile Attack
तेहरान/तेल अवीव3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ईरान ने इजराइल के बीर्शेबा शहर पर शुक्रवार सुबह मिसाइल हमला किया। इससे कई गाड़ियों में आग लग गई।
इजराइल-ईरान के बीज जारी संघर्ष का आज 9वां दिन है। इस इजराइल के विदेश मंत्री गिडोन सार ने दावा किया है कि उन्होंने ईरान का परमाणु कार्यक्रम को 2-3 साल के लिए टाल दिया है।
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सार ने कहा कि

हमारे हमलों के बहुत ठोस और अहम नतीजे सामने आए हैं। हमने ईरान के परमाणु बम बनाने की संभावनाओं को दो या तीन साल के लिए रोक दिया है।
दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि इजराइल के पास इतनी क्षमता नहीं है कि वह ईरान के फोर्डो जैसे गहरे अंडरग्राउंड परमाणु ठिकाने को निशाना बना सके।
ट्रम्प ने कहा, “इजराइल के पास बहुत सीमित क्षमता है। वे थोड़ा बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन बहुत गहराई तक नहीं जा सकते। उनके पास वह तकनीक नहीं है।”
वहीं इजराइल ने शुक्रवार देर रात एक बार फिर ईरान पर मिसाइल हमला किया। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने पश्चिमी ईरान में बैलिस्टिक मिसाइल के ठिकानों और लॉन्चिंग साइट्स को निशाना बनाया है।
IDF के मुताबिक, इस ऑपरेशन में 15 फाइटर जेट और 30 से ज्यादा आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया।
इजराइल-ईरान संघर्ष की 5 फुटेज…

इजराइल के बीर्शेबा शहर पर शुक्रवार शाम को ईरानी हमले में कई बिल्डिंग्स को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को रेहोवोट में वीजमैन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस का दौरा किया। इस पर ईरान ने मिसाइलों से हमला किया था।

इजराइल के हाइफा में शुक्रवार को ईरान के मिसाइल हमले के बाद इमरजेंसी वर्कर्स एक क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के बाहर राहत कार्य करते हुए।

ईरान के कोम शहर में शुक्रवार की नमाज के बाद ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो मेंबर्स का जनाजा निकाला गया। इनकी इजराइली हमले में मौत हो गई थी।

संयुक्त राष्ट्र में शुक्रवार को ईरान के राजदूत अमीर सईद इरावानी ने इजराइली हमलों में मारे गए ईरानी बच्चों का पोस्टर दिखाया।
इजराइल-ईरान में 8 दिन से जारी है जंग
ईरान और इजराइल के बीच जंग का आज आठवां दिन है। इजराइल से जंग के बीच ईरान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस खोल दिया है। ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत सरकार अगले दो दिनों के दौरान 3 स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट्स से करीब 1 हजार भारतीय नागरिकों का वहां से रेस्क्यू करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीयों को लेकर दो फ्लाइट शुक्रवार रात और एक फ्लाइट्स शनिवार दोपहर तक भारत पहुंचेगी। इन फ्लाइट्स की व्यवस्था भारत सरकार ने की है। ये फ्लाइट्स ईरान के मशहद से उड़ान भरेंगी और दिल्ली में उतरेंगी।
इससे पहले 110 भारतीय स्टूडेंट्स 19 जून को ईरान से भारत पहुंचे थे। हालांकि, इन्हें लैंड बॉर्डर के रास्ते ईरान से निकाला गया था। क्योंकि 13 जून को इजराइली हमले के बाद से ईरान का एयरस्पेस इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए बंद था।
इजराइल-ईरान संघर्ष के पिछले 7 दिनों का अपडेट…

इजराइल-ईरान संघर्ष से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
लाइव अपडेट्स
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इजराइली मंत्री बोले- ईरान का परमाणु कार्यक्रम तीन साल पीछे धकेला
इजराइल के विदेश मंत्री गिडोन सार ने दावा किया है कि इजराइल के हमलों से ईरान का परमाणु प्रोग्राम 2 से 3 साल पिछड़ गया है।
एक जर्मन अखबार से बात करते हुए सार ने कहा कि हालिया हमलों से नुकसान से ईरान के परमाणु हथियार बनाने की क्षमता को कम से कम दो से तीन साल पीछे चली गई है।
उन्होंने कहा

हमारे हमलों के बहुत ठोस और अहम नतीजे सामने आए हैं। हमने ईरान के परमाणु बम बनाने की संभावनाओं को दो या तीन साल के लिए रोक दिया है।
50 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑपरेशन सिंधु- ईरान से 290 भारतीय दिल्ली लौटे
ईरान और इजराइल संघर्ष के बीच ऑपरेशन सिंधु के तहत शुक्रवार रात 290 भारतीय नागरिक सुरक्षित दिल्ली लौटे। इनमें से ज्यादातर कश्मीर के छात्र है। इसके अलावा कुछ यात्री दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से भी हैं।
विदेश मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने जानकारी दी कि इन 290 में से 190 जम्मू-कश्मीर के छात्र हैं।
इससे पहले गुरुवार को 110 छात्र आर्मेनिया और दोहा के रास्ते भारत पहुंचे थे।

शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद हाथों में तिरंगा लिए छात्रों ने वतन वापसी पर खुशी जताई।
10:11 PM20 जून 2025
- कॉपी लिंक
इजराइली एयरस्ट्राइक में मारे गए टॉप 9 ईरानी वैज्ञानिक-

09:46 PM20 जून 2025
- कॉपी लिंक
ईरान की न्यूक्लियर फैसिलिटी के बारे में जानिए

09:30 PM20 जून 2025
- कॉपी लिंक
ट्रम्प बोले- इजराइल के पास अंडरग्राउंड हमला करने की क्षमता नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि इजराइल के पास इतनी ताकत नहीं है कि वह ईरान के फोर्डो जैसे गहरे अंडरग्राउंड परमाणु ठिकाने को अकेले नष्ट कर सके।
ट्रम्प ने कहा

उनके पास बहुत सीमित क्षमता है। वे थोड़ा बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन बहुत गहराई तक नहीं जा सकते। उनके पास वह तकनीक नहीं है।

09:02 PM20 जून 2025
- कॉपी लिंक
इजराइल बोला- परमाणु खतरा दूर होने तक ईरान पर हमले नहीं रोकेंगे
संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत डैनी डैनन ने कहा कि उनका देश परमाणु हथियारों का खतरा दूर होने तक ईरान पर हमले नहीं रोकेगा। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे लोग सुरक्षित नहीं हो जाते, हमले जारी रहेंगे।
वहीं ईरान के राजदूत आमिर सईद इरावानी ने सुरक्षा परिषद से इजराइल के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ईरान अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई जारी रखेगा।
08:34 PM20 जून 2025
- कॉपी लिंक
इजराइल ने फिर ईरान पर मिसाइल हमले किए
इजराइल ने एक बार फिर ईरान में मिसाइल हमला किया है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने पश्चिमी ईरान में बैलिस्टिक मिसाइल के ठिकानों और लॉन्चिंग साइट्स को निशाना बनाया है।
सेना के मुताबिक, इस ऑपरेशन में 15 फाइटर जेट और 30 से ज्यादा आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया।
इसके अलावा इजराइल ने शुक्रवार सुबह से ईरान के 15 ड्रोन भी मार गिराए हैं।
08:27 PM20 जून 2025
- कॉपी लिंक
इजराइल-ईरान संघर्ष भास्कर कार्टूनिस्ट चंद्रशेखर हाड़ा की नजर से

07:52 PM20 जून 2025
- कॉपी लिंक
इजराइल में मोसाद-अमन सहित 3 प्रमुख सीक्रेट एजेंसी

07:40 PM20 जून 2025
- कॉपी लिंक
इजराइली सेना प्रमुख बोले- लंबे समय तक युद्ध के लिए तैयार रहें
इजराइल के सेना प्रमुख इयाल जमीर ने कहा कि देश को ईरान के खिलाफ लंबे समय तक युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने अपने इतिहास का सबसे जटिल अभियान शुरू किया है। हमने कई कामयाबी हासिल की है, लेकिन मुश्किल दिन अभी भी आने वाले हैं।
07:14 PM20 जून 2025
- कॉपी लिंक
इजराइल-ईरान में कौन किस पर कितना भारी




07:03 PM20 जून 2025
- कॉपी लिंक
इजराइल ने ईरान के 3 मिसाइल लॉन्चर तबाह किए
इजराइल ने ईरान के सरफेस-टू-सरफेस यानी जमीन से जमीन पर मार करने वाले 3 मिसाइल लॉन्चर तबाह कर दिए हैं। इजराइली सेना (IDF) ने वीडियो जारी कर बताया कि ये इजराइल पर हमले के लिए तैयार थे।
06:59 PM20 जून 2025
- कॉपी लिंक
ईरान के सेमनान प्रांत में 5.5 तीव्रता का भूकंप
ईरान के सेमनान प्रांत में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया है। यहां भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11:19 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए।

06:41 PM20 जून 2025
- कॉपी लिंक
अमेरिका बोला- ईरान परमाणु बम बनाने के करीब, सिर्फ खामेनेई के आदेश का इंतजार
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका का मानना है कि ईरान अब परमाणु हथियार बनाने की पूरी क्षमता रखता है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने गुरुवार को कहा कि अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई आदेश दे दें, तो ईरान कुछ ही हफ्तों में परमाणु बम बना सकता है।
लेविट ने कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार बनाने के लिए जरूरी हर चीज मौजूद है। अब बस उन्हें अपने नेता के हां कहने भर की देर है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ईरान ऐसा करता है, तो इससे सिर्फ इजराइल नहीं, बल्कि अमेरिका और पूरी दुनिया की सुरक्षा को खतरा होगा।
वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने दावा किया है कि ईरान में मौत का आंकड़ा अब 657 हो चुका है और 2,037 लोग घायल हैं। वहीं, जंग में अब तक इजराइल के 24 लोग मारे गए हैं, जबकि 600 से ज्यादा लोग घायल हैं।
06:33 PM20 जून 2025
- कॉपी लिंक
ईरान बोला- इजराइल हमला रोके तो बातचीत के लिए तैयार
ईरान के विदेशे मंत्री अब्बास अराघची ने जिनेवा में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ईरान बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए इजराइल को हमले रोकने होंगे।
उन्होंने कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण है और यह हमेशा IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) की निगरानी में रहा है।
06:33 PM20 जून 2025
- कॉपी लिंक
इजराइल बोला- परमाणु खतरा दूर होने तक ईरान पर हमले नहीं रोकेंगे
संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत डैनी डैनन ने कहा कि उनका देश परमाणु हथियारों का खतरा दूर होने तक ईरान पर हमले नहीं रोकेगा। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे लोग सुरक्षित नहीं हो जाते, हमले जारी रहेंगे।
वहीं ईरान के राजदूत आमिर सईद इरावानी ने सुरक्षा परिषद से इजराइल के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ईरान अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई जारी रखेगा।