Pakistani actress Hania Aamir seen in the trailer of Sardar Ji-3 | सरदार जी-3 में PAK एक्ट्रेस हानिया के होने पर विवाद: फिल्म फेडरेशन बोला- भारत में रिलीज नहीं होने देंगे, दिलजीत दोसांझ देशद्रोही

Actionpunjab
12 Min Read


मुंबई2 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी/ईफत कुरैशी

  • कॉपी लिंक
फिल्म सरदार जी-3, 27 जून को रिलीज होने के लिए शेड्यूल है। - Dainik Bhaskar

फिल्म सरदार जी-3, 27 जून को रिलीज होने के लिए शेड्यूल है।

दिलजीत दोसांझ ने रविवार देर रात अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सरदार 3 का ट्रेलर शेयर किया। 27 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी से विवाद शुरू हो चुका है। FWICE के प्रेसिडेंट बी.एन. तिवारी ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा है कि फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। पाक कलाकार के साथ काम करने वाले हर प्रोड्यूसर और एक्टर को बैन किया जाएगा और साथ ही उन्होंने कहा है कि अब दिलजीत दोसांझ भारत में कहीं परफॉर्म नहीं कर सकेंगे।

FWICE के प्रेसिडेंट बी.एन. तिवारी ने दैनिक भास्कर को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा है-

QuoteImage

हमने उन पर बैन लगाया था इस फिल्म को रिलीज न करने के लिए। मैंने सुना है कि वो फिल्म फॉरेन में या पाकिस्तान में रिलीज कर रहे हैं। यदि इस तरीके से कोई भी हरकत करते हैं तो दिलजीत दोसांझ और उनकी प्रोडक्शन कंपनी व्हाइट लेदर हाउस और जितने भी प्रोड्यूसर हैं, सबको इंडिया में बैन करेंगे। दिलजीत दोसांझ किसी रेल्वे स्टेशन से लेकर कहीं गाने नहीं गा पाएंगे। ना उनके कोई प्रोग्राम हो पाएंगे। इंडिया में पूरी तरह बैन रहेंगे, अगर इस तरह की हरकत करते हैं। उस फिल्म में एक नहीं 4-5 पाकिस्तानी एक्टर्स हैं। फिल्म में इंडिया के खिलाफ काफी कुछ बोला जाता है। ऐसी फिल्म को बनाने वाले और उसके साथ काम करने वाले को कभी माफी नहीं है। फेडरेशन पूरी तरह से सरदार जी 3 को बैन करता है। हम आज ही इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री, होम मिनिस्टर को लेटर लिखेंगे, प्रधानमंत्री तक को लेटर भेजेंगे कि इनके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाए। क्योंकि ये देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं। हमें लगता है कि ये अंदर ही अंदर देशद्रोह का काम कर रहे हैं। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अगर ये ट्रेलर निकालते हैं, सेंसर किए बिना कहीं रिलीज करने की कोशिश करते हैं तो इन्हें माफ नहीं किया जाएगा।

QuoteImage

ट्रेलर में हानिया आमिर घोस्ट हंटर के रूप में नजर आ रही हैं।

ट्रेलर में हानिया आमिर घोस्ट हंटर के रूप में नजर आ रही हैं।

FWICE प्रेसिडेंट बोले- पहलगाम पीड़ितों को दर्द कम नहीं होगा

QuoteImage

हमने इन्हें लेटर भेजकर आगाह किया था। यदि आप फिल्म को रिलीज करना चाहते हैं तो आर्टिस्ट चेंज कर दीजिए, क्योंकि दौर जो चल रहा है, वो ठीक नहीं है। पहलगाम हमले जो मारे गए हैं, वो तो मारे गए हैं, लेकिन उनसे जुड़े जो लोग हैं उनका दर्द खत्म नहीं होगा। ऐसे पाकिस्तानियों को देश में किसी भी तरह सपोर्ट नहीं किया जाएगा। यदि पाकिस्तानी आर्टिस्ट आपके साथ हैं, तो फेडरेशन आपका विरोध करती है। आपको किसी भी प्लेटफॉर्म में काम नहीं करने दिया जाएगा। नेशन फर्स्ट होना चाहिए चाहे फिल्म बना रहे हों या कोई और काम कर रहे हैं। अगर आप देश के खिलाफ काम कर रहे हैं और राष्ट्रविरोधी हैं उसे हम रोकेंगे। सरकार हमारे साथ है। सरकार और PMO की तरफ से हमें लेटर भेजा है कि कोई भी देश के खिलाफ इस तरह की हरकत करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए।

QuoteImage

स्ट्रिक्ट पॉलिसी के चलते यूट्यूब नहीं इंस्टाग्राम पर शेयर किया ट्रेलर

दिलजीत दोसांझ ने सरदार 3 का ट्रेलर यूट्यूब पर जारी करने के बजाय सिर्फ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सभी पाकिस्तानी कलाकारों के इंडियन यूट्यूब चैनल से हटा दिए गए हैं। वहीं जिन भी भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकार नजर आए थे, उनके चेहरे भी यूट्यूब से हटा दिए गए थे। जाहिर है यही वजह है कि दिलजीत ने ट्रेलर यूट्यूब पर पोस्ट नहीं किया है।

फेडरेशन ने ऐलान किया था- पाक कलाकारों के साथ काम करने पर होगा देशद्रोह का केस

पहलगाम आतंकी हमले के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भारतीय नागरिक उनके साथ काम करता है, तो उस पर देशद्रोह का केस दर्ज किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर हो रही है ट्रेलर की आलोचना

ट्रेलर में लगातार कई यूजर्स पाकिस्तानी एक्ट्रेस होने पर आपत्ति जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ये सब इंडिया के लिए जहर घोलते हैं और हमारे यहां के लोग इन्हें काम देते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा है, मैं पहले इस फिल्म के लिए एक्साइटेड था, लेकिन अब नहीं। देश हमारी पहली प्रायोरिटी है। एक लिखता है, कितना गिरोगे पैसों के लिए कभी जवानों की शहादत के बारे में भी सोच लिया करो।

ऑपरेशन सिंदूर पर हानिया ने कहा था- ये कायरतापूर्ण, हम जवाब देंगे

22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसकी हानिया आमिर ने जमकर आलोचना की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, मेरे पास कोई फैंसी शब्द नहीं हैं, बस गुस्सा, दर्द और एक भारी दिल है। एक बच्चा मारा गया, परिवार टूट गया, ये सब किस लिए। ये किसी को प्रोटेक्ट करने का सही तरीका नहीं है। ये क्रूरता है, सीधी और सिंपल बात। आपको मासूमों को बम से उड़ाकर इसे स्ट्रेटजी नहीं कह सकते। ये ताकत नहीं है। ये शर्मनाक है। ये कायरतापूर्ण है और हम इसका जवाब देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के समय की थी दिलजीत दोसांझ की तारीफ

दिलजीत दोसांझ ने नए साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। मीटिंग के दौरान दिलजीत ने उन्हें गाना सुनाया था, जिस पर उन्हें तारीफ मिली थी।

इन कारणों से भी विवादों में रह चुके हैं दिलजीत दोसांझ

तेलंगाना सरकार को दी चेतावनी- दिलजीत दोसांझ दिल लुमिनाटी म्यूजिकल टूर के चलते विवादों से घिर गए थे। दिलजीत दोसांझ ने 15 नवंबर 2024 को हैदराबाद में कॉन्सर्ट किया था। कॉन्सर्ट से पहले ही उन्हें तेलंगाना सरकार का नोटिस मिला कि वो मंच पर शराब-दारू जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें। जिसके बाद गुजरात कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने नोटिस मिलने पर बात करते हुए सरकार को चुनौती दी।दिलजीत ने कहा था-

QuoteImage

हमारे देश में जितने भी स्टेट हैं अगर उन्हें सरकार ड्राई स्टेट घोषित कर देती है तो मैं अगले ही दिन से अपनी पूरी लाइफ में शराब पर गाने नहीं गाऊंगा।

QuoteImage

कंगना रनोट से विवाद- साल 2020 में किसान आंदोलन के दौरान दिलजीत और कंगना के बीच ट्विटर वॉर हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को खूब सुनाई थी। पूरा विवाद कंगना की एक पोस्ट से शुरू हुआ था। एक्ट्रेस ने किसान आंदोलन के दौरान बठिंडा की एक बुजुर्ग महिला महिंदर कौर की फोटो शेयर करते हुए उन्हें शाहीन बाग आंदोलन की बिलकिस दादी बताया था। जवाब में दिलजीत ने ट्वीट कर उन्हें खूब सुनाई थी।

दिलजीत को कहा गया खालिस्तानी सपोर्टर- जून 2020 में कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने दिलजीत के गाने रंगरूट पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि ये गाने खालिस्तानी एजेंडे को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से उनके खिलाफ देशद्रोह की शिकायत करने की अपील की थी।

इसके जवाब में दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो जारी कर कहा था- ‘जिस गाने पर आपत्ति जताई जा रही है, वो साल 2014 की फिल्म पंजाब 1984 का है। इस फिल्म और उसके गानों को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दी थी। अगर इसमें कोई आपत्तिजनक बात होती तो सेंसर बोर्ड पास क्यों करता? मैं भारत में टैक्स देता हूं और हमेशा भारत के साथ खड़ा हूं।

पंजाब की गलत स्पेलिंग लिखकर फंसे थे- दिलजीत दोसांझ का चंडीगढ़ में 14 दिसंबर 2024 को एक कॉन्सर्ट होना था। कॉन्सर्ट से पहले उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी, लेकिन इस दौरान उन्होंने पंजाब की स्पेलिंग ‘PANJAB’ लिख दी, जिसके बाद विवाद छिड़ गया था। इस पर सिंगर ने सफाई देते हुए एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, ‘अगर किसी एक ट्वीट में पंजाब के साथ झंडा लगाना रह गया तो साजिश। बेंगलुरु इवेंट के एक ट्वीट में मेंशन करना रह गया था तो विवाद छिड़ा। अगर पंजाब को ‘Panjab’ लिखा तो साजिश। पंजाब को चाहे ‘Punjab’ लिखें या ‘Panjab’, पंजाब तो हमेशा पंजाब ही रहेगा।’

पाकिस्तानियों को सपोर्ट में दिया था बयान- 28 सितंबर 2024 को दिलजीत ने मैनचेस्टर में कॉन्सर्ट किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी एक पाकिस्तानी फैन को शूज गिफ्ट किए थे। दिलजीत के कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एक लड़की स्टेज पर आती है, दिलजीत ऑटोग्राफ देकर उन्हें शूज देते हैं। उसके बाद पूछते हैं आप कहां से हैं? लड़की जवाब में कहती है पाकिस्तान से, उसके बाद दिलजीत कहते हैं- देखो हिंदुस्तान-पाकिस्तान, हमारे लिए तो एक ही है। पंजाबियों के दिल में सभी के लिए प्यार है। ये सरहदें-बॉर्डर तो पॉलिटिशियंस ने बनाई हैं। पंजाबी बोलने वाले हों या पंजाबी बोली को प्यार करने वाले चाहें यहां हो या वहां हो, हमारे लिए सब एक हैं। जो मेरे देश इंडिया से आए हैं उनका भी स्वागत और जो पाकिस्तान से आए हैं उनका भी स्वागत। दिलजीत के इस बयान के बाद कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया।

कॉन्सर्ट टिकट की ब्लैकमार्केटिंग होने पर फंसे थे दिलजीत- दिलजीत दोसांझ का म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल-लुमिनाटी 26 अक्टूबर से शुरू हुआ, उनके साथ कई कंट्रोवर्सी हुई। एक जगह पर उन्हें शराब के जिक्र वाले गीतों को गाने से रोका गया। दिलजीत को नोटिस भेजा गया। इसके अलावा ये भी खबर थी कि दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक हो रहे हैं। इस पर दिलजीत ने भी जवाब दिया था, ‘देश में कुछ लोग मेरे खिलाफ हैं और कह रहे हैं कि मेरे कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं। इसमें मेरा क्या कसूर है? अगर आप 10 रुपए में टिकट खरीदकर 100 रुपए में बेचते हैं तो इसमें कलाकार की क्या गलती है?

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *