Aamir Khan reveals original story of Dhoom 3 with Abhishek Bachchan wife Sweety | आमिर खान ने बताई धूम 3 की ओरिजनल कहानी: बोले- अभिषेक की ऑनस्क्रीन पत्नी का रोल हटाया गया, होता तो फिल्म और बड़ी ब्लॉकबस्टर होती

Actionpunjab
3 Min Read


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान ने फिल्म धूम 3 में डबल रोल निभाया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ नजर आई थीं। अब हाल ही में आमिर ने फिल्म की कहानी के बारे में बात की।

आमिर खान ने मैशबेल इंडिया से बातचीत में कहा, फिल्म में एक बेहद जरूरी किरदार होना चाहिए था, जो आखिरी वक्त में मेकर्स के कहने पर हटा दिया गया। यह किरदार अभिषेक बच्चन यानी कि जय दीक्षित की वाइफ स्वीटी का था, जो पहले दो पार्ट में रिमी सेन ने निभाया था।

धूम का गाना शिकदुम शिकदुम अभिषेक बच्चन और रिमी सेन पर फिल्माया गया था

धूम का गाना शिकदुम शिकदुम अभिषेक बच्चन और रिमी सेन पर फिल्माया गया था

कहानी में जय दीक्षित और स्वीटी की तलाक की बात दिखाई जानी थी। कहानी में दिखाया जाना था कि स्वीटी का कहना है कि जय अपनी ड्यूटी में इतना बिजी रहता है कि वह परिवार को टाइम नहीं दे पाता है, इसी कारण वह उससे तलाक मांगती। हालांकि, जय पत्नी से एक आखिरी मौका मांगता और दोनों फिर हनीमून पर जाने का फैसला करते, ताकि उनके रिश्ता बच सके।

आमिर ने कहा, कहानी में आगे जब जय अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए निकलने वाला होता है, तभी कमिश्नर का फोन आ जाता और वह उसे तुरंत शिकागो किसी जरूरी केस के लिए जाने को कहते हैं। जय स्वीटी को साथ ले जाने और वहां मामला सुलझाने के लिए मना लेता है। फिल्म में इससे स्वीटी और जय के रिश्ते को आगे बढ़ता हुआ दिखाया जाना था।

आमिर खान की मानें तो अगर यह हिस्सा फिल्म में रहता तो फिल्म और भी ज्यादा भावुक हो सकती थी। इससे दर्शक जय दीक्षित की मुश्किलों और परेशानियों को भी समझ पाते।

धूम 4 में रणबीर कपूर नजर आएंगे।

धूम 4 में रणबीर कपूर नजर आएंगे।

बता दें, धूम फ्रेंचाइजी की 3 फिल्में, धूम, धूम 2 और धूम 3 रिलीज हो चुकी हैं। पहली फिल्म में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा अहम किरदारों में थे, जबकि दूसरी फिल्म धूम 2 में अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे।

साल 2013 में रिलीज हुई धूम 3 में आमिर खान ने डबल रोल निभाया था, जबकि उनके साथ कटरीना कैफ भी थीं। वहीं, अब धूम 4 की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर नजर आएंगे।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *