नर्सिंग छात्रा की हत्या के बाद आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।
नरसिंहपुर जिला अस्पताल में एक युवक ने नर्सिंग छात्रा की हत्या कर दी। वह ट्रेनिंग के लिए अस्पताल पहुंची थी। इमरजेंसी वार्ड के बाहर एक काली शर्ट पहने युवक ने पहले उसे पीटा। इसके बाद चाकू से कई वार किए।
.
घटना शुक्रवार दोपहर 3 बजे की है। छात्रा की पहचान सांकल रोड स्थित पटेल वार्ड गली में रहने वाले हीरालाल चौधरी की बेटी संध्या चौधरी(18) के रूप में हुई है। हमले के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
नर्सिंग ऑफिसर ने रोका तो उसे भी धमकाया अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर नलिन भी उस वक्त वहीं मौजूद थे। नलिन ने बताया कि काले रंग की शर्ट पहने एक युवक आया था। आते ही वह कुर्सी पर बैठी लड़की के पीटने लगा। मैंने उसे रोकने की कोशिश की और मना किया, तो उसने मुझे भी धमकी दी। कहा कि बीच में मत बोलो नहीं तो तुम्हें भी मार दूंगा। मैं थोड़ा पलटा ही था कि काले रंग के चाकू से लड़की पर हमला कर दिया। इसके बाद वह भाग गया।
देखिए तस्वीरें

आरोपी युवक ने छात्रा को पहले पीटा फिर चाकू मारे। उसकी वहीं मौत हो गई।

छात्रा इमरजेंसी वार्ड के बाहर थी। इसी दौरान युवक ने हमला कर दिया।
डीएसपी बोले- ट्रेनिंग कर रही थी छात्रा डीएसपी मनोज गुप्ता ने बताया कि 18 वर्षीय छात्रा जिला अस्पताल में नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही थी। इसके पिता सब्जी बेचते हैं। मां-बाप की इकलौती बेटी थी। बॉडी को अभी कवर्ड किया हुआ है। उसके माता-पिता के आने के बाद खोला जाएगा। उसके बाद ही पता चलेगा कि कितने वार किए गए हैं। आरोपी कौन है। इसकी भी पड़ताल जारी है।