Amritsar To Milan Direct Flight ; NEOS Airlines Restarted Services | Sri Guru Ramdass International Airport | NEOS एयरलाइंस अमृतसर से फिर भरेगी उड़ान: मिलान के लिए गुरुवार व शुक्रवार होगी फ्लाइट; ऑपरेशन सिंदूर के बाद से बंद भी सेवाएं – Amritsar News

Actionpunjab
2 Min Read


अमृतसर का श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट।

पंजाब के विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। इटली के मिलान शहर से अमृतसर के बीच उड़ान भरने वाली NEOS एयरलाइंस की फ्लाइट 2 जुलाई से दोबारा शुरू हो रही है। यह सेवा ऑपरेशन सिंदूर के बाद 6 मई से बंद थी। अब हालात सामान्य होने के बाद एयरल

.

NEOS एयरलाइंस की यह फ्लाइट मिलान (इटली) से उड़ान भरकर सीधे अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगी और फिर वापसी के लिए भी यही मार्ग अपनाएगी। यह उड़ान सप्ताह में दो दिन – गुरुवार और शुक्रवार को संचालित की जाएगी।

एयरलाइंस ने बुकिंग की शुरू

एयरलाइन ने पहले ही बुकिंग शुरू कर दी है, जिससे पंजाब के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। 359 सीटों वाले इस विमान में यात्रियों के लिए वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

एयरपोर्ट मैनेजर अमित शर्मा ने बताया कि भारत-पाक तनाव के चलते NEOS की उड़ानें 6 मई से बंद थीं। अब स्थिति सामान्य होने पर 2 जुलाई से सेवाएं दोबारा शुरू की जा रही हैं। यह फ्लाइट सीधे मिलान से अमृतसर आती है और पंजाब के हज़ारों एनआरआई और व्यापारिक यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

पंजाबियों को होगा फायदा

गौरतलब है कि मिलान में बड़ी संख्या में पंजाबी मूल के लोग बसे हैं और यह उड़ान पंजाब और यूरोप के बीच एक अहम कड़ी मानी जाती है। NEOS एयरलाइंस की वापसी से यात्रियों को अब दिल्ली या अन्य शहरों से कनेक्टिंग फ्लाइट लेने की परेशानी से राहत मिलेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *