Flight from Jalandhar Adampur to Mumbai will start from 2 july | Jalandhar | Adampur | Mumbai | Adampur Airport | जालंधर से मुंबई के लिए कल से शुरू होगी फ्लाइट: सिख संगत को मिलेगा फायदा, सचखंड श्री हजूर साहिब पहुंचने में होगी आसानी – Jalandhar News

Actionpunjab
2 Min Read



आदमपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए कल से शुरू होगी फ्लाइट।

पंजाब की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूती देते हुए इंडिगो एयरलाइंस 2 जुलाई यानी कल से आदमपुर (जालंधर) और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। इस नई सेवा को पंजाब के लोगों विशेषकर सिख संगत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा

.

राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा कि यह सिर्फ एक नई उड़ान नहीं है, बल्कि यह सिख श्रद्धालुओं की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने वाला एक ऐतिहासिक फैसला है। पहले पंजाब से तख्त सचखंड श्री हज़ूर साहिब (नांदेड़) तक पहुंचना।

खासकर बुज़ुर्ग श्रद्धालुओं के लिए काफी कठिन था, क्योंकि यहां से कोई सीधी हवाई सेवा उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने कहा कि उड़ान (UDAN) जैसी योजनाओं से यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार सिख समुदाय की भावनाओं का पूरा सम्मान करती है।

नांदेड़ सहित अन्य जगहों की यात्रा में भी मिलेगी सहूलियत

बता दें कि आदमपुर से नांदेड़ साहिब के लिए पहले भी उड़ानें शुरू की जा चुकी थीं और अब आदमपुर से मुंबई के लिए यह नई सीधी उड़ान सिख संगत के लिए एक और बड़ी सौगात है, जो मुंबई से आगे नांदेड़ या अन्य स्थानों की यात्रा कर सकते हैं।

संधू ने बताया कि इस उड़ान का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं है, बल्कि यह केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत देश के छोटे शहरों को हवाई नेटवर्क से जोडने के व्यापक लक्ष्य का भी हिस्सा है। यह पंजाब के लोगों के लिए एक बेहतरीन पहल है, जिससे राज्य का हवाई संपर्क और मजबूत होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *