Haryana youth arrested with fake ID in Baltal | बालटाल में फर्जी ID के साथ हरियाणा का युवक गिरफ्तार: सुरक्षा चौकियों को धोखा देने और यात्रा मार्ग में अवैध प्रवेश की कोशिश – Yamunanagar News

Actionpunjab
2 Min Read



जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा फर्जी अमरनाथ यात्रा पंजीकरण कार्ड के पकड़ा गया यमुनानगर का युवक।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को बालटाल में एक युवक को फर्जी अमरनाथ यात्रा पंजीकरण कार्ड के साथ पकड़ा। आरोपी की पहचान शिवम मित्तल, निवासी द्वारका पुरी, जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा के रूप में हुई है।

.

यह घटना उस समय सामने आई जब पुलिस ने अमरनाथ यात्रा (संजय-2025) के दौरान सुरक्षा जांच के तहत संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। पुलिस के अनुसार, शिवम मित्तल ने जाली पंजीकरण कार्ड का उपयोग कर सुरक्षा चौकियों को धोखा देने और यात्रा मार्ग में अवैध प्रवेश की कोशिश की।

बालटाल, जो अमरनाथ यात्रा का एक प्रमुख आधार शिविर है, में तैनात सुरक्षा बलों ने संदिग्ध कार्ड की जांच के बाद उसे हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि कार्ड में दर्ज विवरण यात्रा के आधिकारिक रिकॉर्ड से मेल नहीं खाते।

सोनमर्ग पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और पता लगाया जा सके कि क्या अन्य लोग भी इस जालसाजी में शामिल हैं। वहीं मामले में जगाधरी सिटी से एसआई राजेंद्र ने बताया कि इस संदर्भ में उनके पास जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से अभी कोई मैसेज नहीं आया है।

जैसे ही कोई सूचना प्राप्त होती है तो यहां पर युवक से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *