Fatehgarh Sahib Minor Student Die Controversy News Update | फतेहगढ़ साहिब में नाबालिग स्टूडेंट की मौत: सहेली संग यूनिवर्सिटी एडमिशन कराने गई थी, पिता बोले- जहर खाया – Fatehgarh Sahib News

Actionpunjab
1 Min Read



मृतका खुशप्रीत कौर की फाइल फोटो।

फतेहगढ़ साहिब में आज नाबालिग स्टूडेंट की मौत हो गई। मृतका की पहचान ​भैरोपुर गांव की रहने वाली 17 वर्षीय स्टूडेंट खुशप्रीत कौर के तौर पर हुई है। खुशप्रीत अपनी एक सहेली के साथ यूनिवर्सिटी में एडमिशन करवाने गई थी। घर लौटने पर खुशप्रीत की तबीयत बिगड़ गई।

.

वह लगातार उल्टियां कर रही थी। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई। एएसआई रघबीर सिंह के अनुसार, मृतका के पिता कुलजीत सिंह ने बताया कि उनकी बेटी ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था।

पुलिस खुशप्रीत की सहेली से पूछताछ करेगी। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि क्या खुशप्रीत ने सहेली के सामने जहर लिया था। डॉक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उस दिन दोनों लड़कियां किससे मिली और कहां-कहां गईं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *