लुधियाना देहात पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नामी कंपनियों की नकल कर फर्जी गेमिंग ऐप बनाए थे। इन ऐप में बाजी लगाने वाले
.
ठगी के पैसों को बचाने के लिए आरोपियों ने पंजाब के विभिन्न बैंकों में फर्जी खाते खुलवा रखे थे। वे इन खातों में पैसे ट्रांसफर कर एटीएम या ऑनलाइन लेनदेन के जरिए निकाल लेते थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी कार से जगराओं की तरफ आ रहे हैं। राधा स्वामी सत्संग घर के पास नाकाबंदी कर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से मोबाइल फोन, लैपटॉप और चेक बुक बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में बरनाला के अभिनव गर्ग, नोएडा के ओम प्रकाश उर्फ ओम, अमितराज उर्फ अमित, उत्तर प्रदेश के विश्वजीत सिंह और पिढ बोदरवाल के रिहान खान शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं। पुलिस जल्द ही प्रेस वार्ता कर सकती है।