- Hindi News
- National
- IMD Weather Rainfall Update; Himachal Pradesh MP Rajasthan | Haryana Punjab Monsoon
नई दिल्ली/भोपाल/जयपुर/लखनऊ3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मौसम विभाग ने आज राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में पिछले 4 दिन से बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भारी बारिश के बाद अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में 2 फीट पानी भर गया।
वहीं भारी बारिश के दौरान दरगाह परिसर में बने बरामदे की छत का एक हिस्सा भी ढह गया। हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। दरगाह कमेटी ने उस हिस्से में लोगो की आवाजाही बंद कर दी है।
हिमाचल प्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग ने गुरुवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है। पिछले दिनों हिमाचल के मंडी में 16 जगहों में बादल फटा, जिसमें 11 की मौत हो गई थी। वहीं 34 लोग अब भी लापता हैं।
इधर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने बुधवार को सी-फ्लड नामक वेब-आधारित फ्लड फोरकास्टिंग सिस्टम शुरू किया। यह बाढ़ आने से दो दिन पहले गांवों को अलार्म बजाकर अलर्ट कर सकता है।
फिलहाल यह सिस्टम 2-डी हाइड्रोडायनामिक मॉडल का इस्तेमाल करके महानदी, गोदावरी और तापी नदी घाटियों के लिए रियल टाइम बाढ़ का मैप और वॉटर लेवल का पूर्वानुमान प्रदान करता है।
मंत्री पाटिल ने सीडब्ल्यूसी और उससे जुड़े संस्थानों को बाढ़ पर स्टडी के लिए एक राष्ट्रीय योजना तैयार करने और सभी प्रमुख नदी घाटियों तक कवरेज का विस्तार करने का भी निर्देश दिया।
देशभर में हो रही बारिश की तस्वीरें…

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में छत का हिस्सा गिरने के बाद मलबा बिखर गया। बाद में इस हिस्से में लोगों की आवाजाही रोक दी गई।

बुधवार को एक घंटे हुई जोरदार बारिश के कारण दरगाह के अंदर बने नजराना चबूतरे के आसपास करीब 2 से 3 फीट तक पानी भर गया।
देशभर में 2 जुलाई को हुई बारिश मैप में देखिए…

देशभर में बारिश से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए…
लाइव अपडेट्स
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान में आज 31 जिलों में बारिश का अलर्ट; अजमेर में दीवार गिरने से युवक की मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर को छोड़कर सभी जिलों में आज (गुरुवार) भी बारिश का येलो अलर्ट है। अजमेर और भीलवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार को अजमेर में बारिश के दौरान तीन जगह दीवार गिर गई। दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। अजमेर के कचहरी रोड पर पानी में वाहन फंस गए। कई गाड़ियां बह गईं। पूरी खबर पढ़ें…
राजस्थान में मौसम की 5 तस्वीरें….

टोंक में श्मशान जाने वाले रास्ते पर पानी भर गया। बुधवार को लोग करीब एक फीट पानी के बीच से अर्थी लेकर निकले।

अजमेर में कचहरी रोड पर बारिश से पानी-पानी हो गया। पानी के तेज बहाव के साथ बहती स्कूटी।

चित्तौड़गढ़ के बस्सी में स्थित नीलिया महादेव मंदिर के पास झरना बह रहा है। बुधवार को तेज धार के कारण पानी का पूरा बहाव मंदिर परिसर में आ गया।

कोटा जिले के मोड़क कस्बे में बारिश के कारण चौसला रोड और ईदगाह के पास 50-60 घरों में पानी भर गया।

अजमेर के फव्वारा सर्किल पर भागचंद की कोठी होटल वाले रास्ते की दीवार गिर गई।
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश के जबलपुर समेत 17 जिलों में भारी बारिश; भोपाल-इंदौर में भी अलर्ट

मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से- जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के 17 जिलों में गुरुवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट है। ग्वालियर-चंबल संभाग के 4 जिले भी भीगेंगे। स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से ऐसा होगा। भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है। पूरी खबर पढ़ें…
राज्य में मौसम की 4 तस्वीर

राजगढ़ के खिलचीपुर में तेज बारिश के चलते गाडगंगा नदी पुल के ऊपर से बह रही है।

भोपाल में बुधवार को तेज बारिश होने की वजह से सड़कों पर पानी भर गया।

भोपाल में पिछले 2 दिन से तेज बारिश होने की वजह बड़े तालाब में पानी का लेवल बढ़ गया।

शिवपुरी के भदैया कुंड का झरना फिर बहने लगा है।
19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब में आज बारिश का अलर्ट नहीं; जुलाई में सामान्य से ज्यादा बारिश होगा

पंजाब में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, जुलाई में प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश रहेगी।
मौसम विभाग की तरफ से आज पंजाब के लिए किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। वहीं, बीते दिन भी मात्र होशियारपुर में 8.5 मिमी बारिश देखने को मिली, जबकि अन्य जिलों में मौसम सामान रहा। पूरी खबर देखें…
28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूरे बिहार में आंधी-बारिश का अलर्ट; पटना में दिनभर छाए रहेंगे बादल

मानसून ने बिहार को पूरी तरह से कवर कर लिया है। आज राज्य के सभी 38 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों तक पूरे बिहार में मौसम का मिजाज बदला रहेगा।
वहीं, राजधानी पटना में भी दिन भर बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें…

रोहतास के नौहट्टा में महादेव खोह वाटर फॉल में अचानक पानी बढ़ गया, जो सीधे शिव मंदिर के ऊपर गिरता दिखा।
07:39 PM2 जुलाई 2025
- कॉपी लिंक
केंद्रीय जल आयोग बोला- देश में 11 रिवर साइट फ्लड वॉर्निंग लेवल के पार
केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने कहा कि भारत भर में 11 नदी निगरानी स्टेशनों पर नदियों का लेवल चेतावनी के निशान को पार कर गया है, लेकिन कोई भी खतरे या बहुत ज्यादा बाढ़ की सीमा तक नहीं पहुंचा है।
आयोग के मुताबिक असम के करीमगंज में कुशियारा नदी, जोरहाट में नेमाटीघाट में ब्रह्मपुत्र चिंता के स्तर के करीब हैं। बिहार के बालतारा में कोसी, बेनीबाद में बागमती और डुमरियाघाट में गंडक में जल स्तर बढ़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश चार स्थलों पर कड़ी निगरानी रख रहा है, जिनमें फतेहगढ़ और कछला ब्रिज पर गंगा, एल्गिनब्रिज पर घाघरा और खड्डा पर गंडक शामिल हैं, जो 95 मीटर पर चेतावनी स्तर को छू गया है।
ओडिशा ने बालेश्वर जिले में सुवर्णरेखा पर मथानी रोड ब्रिज और राजघाट में सामान्य से ज्यादा लेवल पर है। तमिलनाडु में कावेरी नदी पर मुसिरी में जल स्तर भी चेतावनी स्तर को पार कर गया।
07:29 PM2 जुलाई 2025
- कॉपी लिंक
हिमाचल में बाढ़ से बचने छत पर चढ़े 2 परिवार; 1 की मौत, 8 लापता
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से बचने के लिए घर की छत पर शरण लेने वाले दो परिवारों के 9 सदस्य बह गए। इन परिवारों के रिश्तेदारों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को गोहर क्षेत्र के सैंज पंचायत के पंगलूर गांव में हुई। रिश्तेदारों ने बताया कि एक शव मिल गया है, जबकि दो बच्चों समेत 8 लोग अभी भी लापता हैं।
पंगलूर गांव की घटना में, एक महिला का शव मिला, जिसकी पहचान देवकू देवी (70) के रूप में हुई, जबकि उसके पति पदम देव (75) समेत बाकी सदस्य लापता हैं।
07:06 PM2 जुलाई 2025
- कॉपी लिंक
ओडिशा के बालासोर में बाढ़ से 2 की मौत, 60 से ज्यादा गांव प्रभावित
ओडिशा के बालासोर जिले में आई बाढ़ से दो लोगों की मौत हो गई। बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि सुवर्णरेखा समेत कई नदियों में जलस्तर घट गया है। जिससे बाढ़ प्रभावित गांवों की संख्या घटकर 60 रह गई है। हालांकि मौसम का कहना है कि दक्षिणी झारखंड और आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राज्य में 7 जुलाई तक भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है।
06:23 PM2 जुलाई 2025
- कॉपी लिंक
मंडी में बादल फटने से मरने वालों की संख्या 11 हुई

मंडी के सेराज में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के कारण यह घर तहस-नहस हो गया।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या छह और शवों की बरामदगी के साथ 11 हो गई है, जबकि 34 लापता लोगों की तलाश जारी है।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक सबसे ज्यादा नुकसान मंडी में हुआ, जहां बुधवार शाम तक 151 सड़कें बंद थीं। 489 ट्रांसफार्मर और 465 जल योजनाएं प्रभावित रहीं। इसके अलावा 148 घर, 104 मवेशी शेड, 31 वाहन, 14 पुल और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं।
04:16 PM2 जुलाई 2025
- कॉपी लिंक
देश के 11 राज्यों में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट

04:13 PM2 जुलाई 2025
- कॉपी लिंक
3 जुलाई को कैसा रहेगा देश में मौसम
पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्यप्रदेश, गुजरात रीजन, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण गोवा, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सौराष्ट्र, कच्छ, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, असम, मेघालय, तमिलनाडु पुडुचेरी में यलो अलर्ट है।
04:12 PM2 जुलाई 2025
- कॉपी लिंक
देश के प्रमुख शहरों में बारिश का डेटा
