UP – Lucknow – Polytechnic Counselling – 57 thousand got admission in the first round of Polytechnic counseling, civil and CS among top choice | पॉलिटेक्निक दाखिले में सिविल-CS रही स्टूडेंट्स की पहली पसंद: काउंसिलिंग के पहले राउंड में 57 हजार को मिली सीट, फार्मेसी के 2956 को कॉलेज अलॉट – Lucknow News

Actionpunjab
2 Min Read



संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने पॉलिटेक्निक काउंसिलिंग के पहले राउंड के नतीजे जारी कर दिए।

यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले लेने वाले स्टूडेंट्स की टॉप चॉइस कंप्यूटर साइंस और सिविल इंजीनियरिंग के ट्रेड है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिकल और मेकैनिकल जैसे एवरग्रीन ट्रेड भी स्टूडेंट्स के पसंदीदा ट्रेड रहे। एक बार फिर सरकारी और एडेड संस्थान ह

.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने पॉलिटेक्निक काउंसिलिंग के तहत पहले राउंड के बाद 57 हजार 719 अभ्यर्थियों का संस्थान का आवंटन कर दिया है। इसमें अकेले ग्रुप-A डिप्लोमा इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के 46007 और ग्रुप E फॉर्मेसी के 2956 अभ्यर्थी शामिल हैं।

राजकीय और एडेड पॉलिटेक्निक संस्थानों के टॉप पाठ्यक्रमों की सीटें इन्हीं से भर जाएंगी। इसमें आवंटन से वंचित अभ्यर्थियों को दूसरी काउंसलिंग में मौका मिलेगा। परिषद ने इनके आवंटन पत्र पोर्टल पर अपलोड कर दिये हैं।

151 केंद्रों पर हो सकेगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह के मुताबिक अभ्यर्थी आवंटन पत्र परिषद के पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी प्रदेश में बनाए 151 सहायता केन्द्रों पर जाकर आवंटन पत्र के साथ ओरिजिनल डॉक्यूमेंट सहित फिजिकल प्रेजेंट होकर वेरिफिकेशन के बाद एडमिशन ले सकते है।

इन ट्रेड्स के प्रति स्टूडेंट्स का ज्यादा दिखा रुझान

कंप्यूटर साइंस (CS), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन), इलेक्ट्रनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ऑटोमोबाइल), मैकेनिकल इंजीनियरिंग,इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, केमिकल इंजीनियरिंग

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *