Amritsar DC Sakshi Sahni Launches Road Safety Beautification Campaign | Update news | अमृतसर में सड़कों की सुरक्षा और सौंदर्य का नया प्लान: 41 सड़कों पर शुरू होगा काम, अधिकारियों को मिलेगा 10-10 किमी का एरिया – Amritsar News

Actionpunjab
3 Min Read



डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी जानकारी देते हुए।

अमृतसर शहरों व कस्बों की सड़कों पर आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए अब सरकारी अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्हें सुरक्षित व सुंदर बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पहल करते हुए डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने अभियान शुरू किया है।

.

जिसके तहत जिले में तैनात विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों, एसडीएम, तहसीलदारों को जिले के शहरों व कस्बों की सड़कों को अनुकूलित करने के लिए जिम्मेदारी दी गई है। हर अधिकारी को 10 किलोमीटर एरिया मिला है।

हर अधिकारी को मिलेगा 10 किलोमीटर एरिया

डिप्टी कमिश्नर साहनी ने बताया कि सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि शहरों व कस्बों की सड़कें आवाजाही के लिए सुरक्षित हों और उनका आसपास का वातावरण भी सुंदर हो। इसलिए हम प्रत्येक शहर व कस्बे का 10-10 किलोमीटर हिस्सा विभिन्न अधिकारियों को देने जा रहे हैं।

अधिकारी इन चीजों की रखेंगे ध्यान

उन्होंने बताया कि ये अधिकारी अपने-अपने 10 किलोमीटर हिस्से में सड़क मरम्मत, पौधारोपण, लाल बत्ती, चौकियां, सूचना बोर्ड, रिफ्लेक्टर, स्ट्रीट लाइट आदि के लिए जिम्मेदार होंगे। इस क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा को लेकर जो भी उन्हें महसूस होगा, वे उसे संबंधित विभाग से करवाएंगे।

पहले चरण में 41 ऐसी सड़कों की पहचान

इसके साथ ही वे ऐसे स्थानों की पहचान करेंगे, जहां सड़क दुर्घटनाएं अधिक होती हैं और वहां यातायात पुलिस के परामर्श से बदलाव करवाएंगे, ताकि लोगों का सफर सुरक्षित हो सके। उन्होंने कहा कि फिलहाल हमने पहले चरण के तहत जिले में 41 ऐसी सड़कों की पहचान की है, जिन्हें अगले एक-दो दिन में अपना लिया जाएगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि हमारा यह प्रयोग सफल होगा और हम सभी शहरों व कस्बों में इस पहले चरण को लागू करके लोगों के लिए सुरक्षित व सुंदर मार्ग विकसित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए शहर की एक सड़क को भी अपनाऊंगी और सभी अधिकारी मेरे साथ 10-10 किलोमीटर का हिस्सा भी लेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *