ED ने भी CBI और KGMU प्रशासन से डॉ. सचान पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।
प्राइवेट प्रैक्टिस करने के आरोपों पर KGMU के डॉ. आमोद कुमार सचान से जवाब मांगा गया है। प्राइवेट प्रैक्टिस को लेकर गठित जांच समिति ने उनके खिलाफ 150 पन्ने की रिपोर्ट पेश की है। इसके आधार पर डॉ.सचान से एक हफ्ते के अंदर अपना पक्ष रखने के आदेश दिए गए हैं
.
KGMU में शुक्रवार को कार्यपरिषद की बैठक में आरोप पत्र देने पर सहमति बनी। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद की अध्यक्षता में कार्यपरिषद की बैठक में निलंबित फार्माकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आमोद कुमार सचान का मामला रखा गया। डॉ. सचान इसी महीने रिटायर हो रहे हैं।

शेखर अस्पताल की डायरेक्ट ऋचा मिश्रा ने पति एके सचान पर केस दर्ज कराया था।
अचानक बुलाई गई कार्यपरिषद की बैठक
रिटायरमेंट से पहले शुक्रवार को उनके खिलाफ बनी जांच समिति की रिपोर्ट कार्य परिषद के सामने रखी गई। कार्य परिषद ने रिपोर्ट को मंजूरी दे दी। इसमें प्राइवेट प्रैक्टिस, निजी संस्था में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और प्राइवेट कंपनी से फायदा लेने के आरोप लगे।
जांच रिपोर्ट पर डॉ.सचान को आरोप पत्र देकर जवाब मांगा है। उनके जवाब के बाद कार्रवाई का फैसला किया जाएगा। इस संबंध में 11 या 12 जुलाई को फिर से कार्यपरिषद की बैठक हो सकती है, जिसमें डॉ.सचान पर कार्रवाई हो सकती है।

ऋचा मिश्रा और डॉ. सचान शेखर अस्पताल के डायरेक्टर हैं।
पूर्व पत्नी और विरोधियों की साजिश और एक्शन
इस मामले में डॉ. एके सचान ने बताया कि बदले की भावना से मेरे खिलाफ कार्रवाई हो रही है। जबकि मैं बेकसूर हूं। मेरे के खिलाफ दर्ज शिकायतें झूठी, निराधार और मनगढ़ंत हैं। कुछ लोगों के बहकावे पर चार लोगों ने शिकायत की थीं।
उन्होंने कहा- KGMU जांच के दो शिकायतकर्ता बयान देने ही नहीं पहुंचे। मेरी पूर्व पत्नी और KGMU के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की मिलीभगत से हमारी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए सेवानिवृत्ति से एक सप्ताह पूर्व यह कार्रवाई की जा रही।
सचान पर उनकी पत्नी ने दर्ज कराया है केस
डॉ एक सचान की पत्नी ऋचा मिश्रा शेखर अस्पताल की डायरेक्टर हैं। 2 मई को डॉ. ऋचा मिश्रा ने गाजीपुर थाने में सचान के खिलाफ शिकायत की थी। ऋचा मिश्रा ने कहा था ‘मेरे पति साथियों के साथ मिलकर नकली दवाओं का धंधा करते हैं।
अस्पताल का CMO रजिस्ट्रेशन मेरे नाम पर है, इसलिए मैं विरोध करती हूं तो मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं। 13 मार्च को मेरे साथ मारपीट की गई थी’। मामले में डॉ. सचान के साथ राकेश वर्मा, वरुण श्रीवास्तव, राजेश राय और दो अन्य के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था।
……………………..
संबंधित खबर पढ़ें
लखनऊ में डॉ. एके सचान पर हो सकती है कार्रवाई:KGMU कार्य परिषद की बैठक में होगा फैसला; पत्नी ने केस दर्ज कराया फिर ED ने कसा शिकंजा

लखनऊ में शेखर हॉस्पिटल के मालिक और KGMU के फार्माकोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ.एके सचान पर शिकंजा कसता जा रहा है। ED और शासन से पत्र मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज उनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है। KGMU कार्य परिषद की जल्द ही इस मसले पर बैठक होने वाली है। जिसमें, सचान के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा और बर्खास्तगी संभव है। यहां पढ़ें पूरी खबर