- Hindi News
- National
- IMD Weather Rainfall Update; MP Rajasthan Gujarat | Uttarakhand Himachal Floods Landslides
नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश में बीते 6 दिन में तेज बारिश के चलते 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 28 लापता हैं। इनमें बादल फटने, लैंडस्लाइड, बाढ़ और बारिश के कारण सड़क हादसे से हुई मौतें शामिल हैं। राज्यभर में करीब 500 घरों को नुकसान पहुंचा है।
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बालाघाट, मंडला, सिवनी, इटारसी और कटनी समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कटनी में एक युवक नदी में बह गया। मंदसौर में दो युवकों की गांधी सागर डैम में डूबने से मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। बिलासपुर में कई इलाके डूबे हैं। इधर, राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों बारिश जारी है। दौसा में दीवार ढहने से महिला की मौत हुई। झुंझुनूं में बाघोली नदी के तेज बहाव से NH-52 को जोड़ने वाली सड़क धंस गई।
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में सोमवार को तेज बारिश हुई। राजौरी और पुंछ में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें एक व्यक्ति (गुलाम मोहम्मद) की मौत हो गई। प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट है।
बारिश और बाढ़ की तस्वीरें…

राजस्थान के झुंझुनूं में बाघोली नदी के तेज बहाव के कारण नेशनल हाईवे-52 को जोड़ने वाली सड़क धंस गई और पानी में बह गई।

हिमाचल के मंडी में थुनाग में बादल फटने के बाद कई घरों को नुकसान पहुंचा है।

मंडी जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू जारी है। बादल फटने के कारण यहां 14 लोगों की मौत हुई। 31 लापता हैं।

भोपाल में सोमवार रात 3 घंटे में 1 इंच बारिश हुई। एमपी नगर से नर्मदापुरम रोड तक लंबा जाम लग गया।

उत्तराखंड के चमोली में कार खाई में गिरी।

मध्य प्रदेश के शहडोल में रेलवे पटरियां डूबने से 4 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही।
देशभर में बारिश के हालात मैप से समझिए…

लाइव अपडेट्स
14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूरे हरियाणा में बारिश का अलर्ट; अब तक 37% ज्यादा बारिश

हरियाणा में आज पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र, चंडीगढ़ ने आज यमुनानगर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 21 जिलों में मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 37% ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस मानसून सीजन में अब तक औसतन 107.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य तौर पर 78.5 एमएम बारिश होनी चाहिए थी। पूरी खबर पढ़ें…
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज 30 जिलों में बारिश का अलर्ट; अब तक 128 फीसदी ज्यादा बरसात

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राज्य में मंगलवार से भारी बारिश का दौर शुरू होने की चेतावनी जारी की है। 6 जिलों में ऑरेंज और 24 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, सोमवार को भी कोटा, जयपुर, बीकानेर संभाग में बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण बरसाती नदियों और कई बड़े डैम में लगातार पानी आ रहा है। राज्य में अब तक सामान्य से 128 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई। पूरी खबर पढ़ें…
राज्य में मौसम की तस्वीरें…

सीकर में खंडेला से श्रीमाधोपुर की तरफ जाने वाले रास्ते के बीच राईका नाला उफान पर है। यहां पर आवागमन पूरी तरह से बाधित है।

बीकानेर में बारिश से एसपी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया।

झुंझुनूं में बाघोली नदी के तेज बहाव के कारण नेशनल हाईवे-52 को जोड़ने वाली सड़क धंस गई और पानी में बह गई।
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
MP में नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर; आज 7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में लगातार तेज बारिश की वजह से नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मंडला, डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। सोमवार को 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर चला। वहीं, मंगलवार को 7 जिलों में बाढ़ का खतरा है। मौसम विभाग ने अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
सोमवार को भोपाल में दिनभर रुक-रुककर कभी तेज, कभी रिमझिम बारिश होती रही। इस वजह से शाम को शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। एमपी नगर थाने से नर्मदापुरम रोड तक करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पूरी खबर पढ़ें…
राज्य में मौसम की तस्वीरें…

उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के गेट नंबर 3-4 को खोलकर पानी छोड़ा गया।

सीहोर में ड्राइवर ने लोगों के मना करने के बाद भी कार नहीं रोकी। आगे जाकर वो फंस गई।

डिंडौरी के मेहदवानी में धमनी-कुसेरा मार्ग बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया।

भोपाल के एमपी नगर थाने से नर्मदापुरम रोड तक करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
9 जुलाई के मौसम का हाल….
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को देश के 32 राज्यों में बारिश होगी। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश और बादल फटने की चेतावनी जारी की गई है। चारधाम यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड समेत 12 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, हिमाचल, गुजरात, जम्मू-कश्मीर सहित 20 राज्यों में यलो अलर्ट जारी है। यूपी में भारी बारिश की संभावना है।
32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राज्यों में मौसम का हाल

33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहरों में बारिश का डेटा
