Ashwini Vaishnaw Father Death; Dau Lal Vaishnaw | AIIMS Jodhpur | रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता का निधन: पिछले कुछ समय से बीमार थे, जोधपुर एम्स में चल रहा था इलाज – Jodhpur News

Actionpunjab
3 Min Read


दाऊलाल वैष्णव (फाइल फोटो)। अश्विनी वैष्णव मंगलवार सुबह ही जोधपुर पहुंचे थे।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जोधपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जोधपुर एम्स के मुताबिक मंगलवार सुबह

.

वे मूलतय: पाली जिले के जीवंद कला निवासी थे और बाद में परिवार के साथ जोधपुर में बस गए थे। रातानाडा भास्कर चौराहा के पास महावीर कॉलोनी में उनका घर है। अपने गांव में वे सरपंच भी रह चुके हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। दाऊलाल वैष्णव ने जोधपुर में एक वकील और कर सलाहकार के रूप में लंबे समय तक कार्य किया।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी आज सुबह ही जोधपुर पहुंचे थे। वे एयरपोर्ट से सीधे एम्स पहुंचे थे। काफी देर तक वे पिता का हाथ थामे बैठे रहे।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी आज सुबह ही जोधपुर पहुंचे थे। वे एयरपोर्ट से सीधे एम्स पहुंचे थे। काफी देर तक वे पिता का हाथ थामे बैठे रहे।

दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर जोधपुर के कागा स्थित वैष्णव समाज के श्मशान घाट पर किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा में परिवार, रिश्तेदार, समाज के गणमान्य लोग और कई राजनीतिक व प्रशासनिक हस्तियां शामिल होंगी। उनके परिवार में पत्नी सरस्वती वैष्णव, बड़े बेटे अश्विनी वैष्णव और छोटे बेटे आनंद वैष्णव हैं।

बेटे अश्विनी वैष्णव से गले मिलते उनके पिता दाऊलाल वैष्णव। फाइल फोटो

बेटे अश्विनी वैष्णव से गले मिलते उनके पिता दाऊलाल वैष्णव। फाइल फोटो

बेटे को चिट्‌ठी लिखकर कहा-हर रेल यात्री का चेहरा खिला रहे रेल मंत्री बनने के बाद 2 अक्टूबर 2021 को पहली बार अश्विनी वैष्णव जोधपुर पहुंचे थे। इस दौरान पिता-पुत्र की मुलाकात काफी कम समय के लिए हो पाई थी, तब दाऊलाल वैष्णव ने अश्विनी वैष्णव को एक चिट्‌ठी लिखी। उन्होंने लिखा- ‘कर्तव्य को इतनी निष्ठा से निष्पादित करो कि हर रेलयात्री का चेहरा यात्रा के दौरान फूल सा खिला रहे।’

पूरे परिवार के साथ सोफे पर साफा पहने बीच में बैठे हुए दाऊलाल वैष्णव। साथ में उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य। पीछे नीले शर्ट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ।

पूरे परिवार के साथ सोफे पर साफा पहने बीच में बैठे हुए दाऊलाल वैष्णव। साथ में उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य। पीछे नीले शर्ट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ।

ये फोटो उस समय की है, जब अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री बनने के बाद जोधपुर आए थे। उनकी मां तिलक लगाते हुए, वहीं साफा पहने खड़े उनके पिता।

ये फोटो उस समय की है, जब अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री बनने के बाद जोधपुर आए थे। उनकी मां तिलक लगाते हुए, वहीं साफा पहने खड़े उनके पिता।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *