राकेश पचौरी| मथुराकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

मथुरा के राहुल कुमार ने अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल राहुल ने 90 किलोग्राम भार वर्ग में दाहिने हाथ से गोल्ड और बाएं हाथ से ब्रॉन्ज मेडल जीता।
राहुल की इस उपलब्धि से पहले वह इंडिया पुलिस प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इसके बाद यूपी पुलिस फायर गेम्स के लिए उनका चयन हुआ था। राहुल की मेहनत और लगन उसे आगे बढ़ती हुई दिखाई दी इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ता ही चला गया आज इस मेहनत की वजह कामयाबी है उसने यह श्री अपने गुरु जन्म माता-पिता और मित्र लोगों को दिया है।
विजेता राहुल के मथुरा लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। रामरघु हॉस्पिटल सौंख रोड से महाराजा कॉलोनी तक रैली निकाली गई। मथुरावासियों ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया। जे वी ग्रीनफाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर और तस्वीर भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा कर और मालाएं पहनाकर राहुल का अभिनंदन किया।

