सिद्ध योगी महामंडलेश्वर कालिदास गिरी का स्वागत करते लोग।
गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर के गांव मुसैदपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मठ में शिवशक्ति बाबा कालिदास धाम के अधिष्ठाता सिद्ध योगी महामंडलेश्वर कालिदास गिरी पहुंचे। ग्रामीणों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। उन्हें स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट किए गए।
.
विश्वसनीयता आज भी बरकरार
योगी मोनी नाथ के विशेष आमंत्रण पर पहुंचे कालिदास महाराज ने कहा कि कलम और कलमकार की विश्वसनीयता आज भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि साधु-संत सनातन संस्कृति को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में जुटे हैं। समाज में जागरूकता फैलाने और संस्कारों को जीवित रखने में कलम की भूमिका महत्वपूर्ण है।

मठ में मौजूद सिद्ध योगी महामंडलेश्वर कालिदास गिरी।
नशे से दूर रहने का दिया संदेश
कालिदास महाराज ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने सनातन परंपराओं, धर्मग्रंथों और वेदों के संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास की अपील की। बाबा गरीबनाथ मठ की संचालिका योगी मोनी नाथ ने कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन और संस्कृति के संरक्षण में दिया जा रहा योगदान सराहनीय है।
मठ में ये लोग रहे शामिल
कार्यक्रम में पीर मंगलनाथ महाराज, पीर विवेकनाथ महाराज, महंत भूरा नाथ महाराज समेत कई धार्मिक नेता मौजूद थे। इसके अलावा प्रांत संचालक प्रताप, प्रीति सरपंच मुसैदपुर, राजपाल सरपंच मुसैदपुर, सुधीर चेयरमैन और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।