Firing took place at Hammir Circle in Sawai Madhopur | सवाई माधोपुर के हम्मीर सर्किल पर हुई फायरिंग: सिटी बस में अचानक हुआ धमाका, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुआ आरोपी – Sawai Madhopur News

Actionpunjab
2 Min Read



सवाई माधोपुर के हम्मीर सर्किल पर मंगलवार शाम को फायरिंग की घटना सामने आई हैं। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जयप

.

कोतवाली थाना अधिकारी हरलाल सिंह मीणा ने बताया कि शाम करीब 8:30-9.45 बजे सिटी बस यूनियन की ओर से एक सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि एक सिटी बस में किसी अज्ञात आदमी ने फायरिंग कर दी है। फायरिंग में एक युवक घायल हुआ है। युवक का नाम इकरामुद्दीन है। जिसके हाथ में गोली के छर्रे लगने से वह घायल हो गया। फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं घटना को लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

करीब

2 साल बाद फिर से हुई फायरिंग

सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र में पिछले दो साल से फायरिंग की घटनाओं पर अंकुश लगा हुआ दिखाई दे रहा था। जो की अब एक बार फिर से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। जिससे यहां के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। इससे पहले सवाई माधोपुर में साल 2023 में रणथम्भौर रोड पर फायरिंग की दो घटना हुई थी। एक घटना श्यामपुरा कुण्डेरा बस स्टैंड पर हुई थी।‌ वहीं दूसरी घटना होटल नाहरगढ़ के पास हुई। इन दोनों वारदातों में तत्कालीन थाना अधिकारी चंद्रभान सिंह की ओर से तत्परता दिखाते हुए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसके बाद अब कोतवाली थाना क्षेत्र में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग गया था। अब एक बार फिर से यह घटनाएं सामने आने लगी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *