Mumbai Marathi Hindi Controversy; Raj Thackeray MNS Party | Avinash Jadhav | मराठी भाषा विवाद-ठाणे में राज ठाकरे की पार्टी का प्रदर्शन: मंत्री सरनाईक के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं का विरोध; MNS नेता-कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

Actionpunjab
6 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • Mumbai Marathi Hindi Controversy; Raj Thackeray MNS Party | Avinash Jadhav

मुंबई18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने अविनाश जाधव का गिरफ्तारी का वीडियो शेयर किया है, इसमें उन्हें पुलिस घर से हिरासत में लेकर थाने ले जा रही है। - Dainik Bhaskar

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने अविनाश जाधव का गिरफ्तारी का वीडियो शेयर किया है, इसमें उन्हें पुलिस घर से हिरासत में लेकर थाने ले जा रही है।

महाराष्ट्र में मराठी को लेकर विवाद के बीच ठाणे के भायंदर में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने प्रदर्शन किया। इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और स्थानीय विधायक प्रताप बाबूराव सरनाईक वहां पहुंचे, इससे MNS कार्यकर्ता भड़के और उनका विरोध किया।

इससे पहले मंगलवार सुबह पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के ठाणे-पालघर प्रमुख अविनाश जाधव समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। जाधव के नेतृत्व में ये कार्यकर्ता ठाणे के भायंदर में व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के जवाब में एक रैली करने जा रहे थे। पुलिस ने इस रैली की परमिशन नहीं दी थी।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की है, उन्होंने बताया कि रैली के लिए नहीं, बल्कि सभा के लिए अनुमति मांगी गई थी।

भायंदर में ही 1 जुलाई को एक गुजराती दुकानदार को मराठी में बात न करने पर MNS कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी। इसके विरोध में व्यापारियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने अविनाश जाधव का गिरफ्तारी का वीडियो शेयर किया है, इसमें उन्हें पुलिस घर से हिरासत में लेकर थाने ले जा रही है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने अविनाश जाधव का गिरफ्तारी का वीडियो शेयर किया है, इसमें उन्हें पुलिस घर से हिरासत में लेकर थाने ले जा रही है।

CM फडणवीस बोले- हमने दूसरा रास्ता सुझाया, लेकिन MNS नहीं मानी

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम उन्हें सभा की अनुमति दे रहे थे, लेकिन वे उस रास्ते पर मार्च करना चाहते थे जहां ऐसा करना संभव नहीं था। हमने उन्हें दूसरा रास्ता सुझाया, लेकिन वे नहीं माने। यह कहना गलत होगा कि उन्हें अनुमति नहीं दी गई।

DCP प्रकाश ने रैली पर रोक लगा दी थी

सोमवार को ही DCP प्रकाश गायकवाड़ ने आदेश जारी कर जाधव के भायंदर आने पर एक दिन की रोक लगा दी। आदेश में कहा गया कि जाधव पर पहले से 28 आपराधिक केस दर्ज हैं और उनकी मौजूदगी से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है।

पूरा मामला कहां से शुरू हुआ….

MNS कार्यकर्ताओं ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल भी किया था, इसमें वीडियो में MNS कार्यकर्ता दुकानदार को थप्पड़ मारते दिखे।

MNS कार्यकर्ताओं ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल भी किया था, इसमें वीडियो में MNS कार्यकर्ता दुकानदार को थप्पड़ मारते दिखे।

मुंबई के मीरा रोड इलाके का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें MNS कार्यकर्ताओं की गुजराती दुकानदार से मराठी न बोलने पर बहस हुई थी। कार्यकर्ता ने उससे कहा था कि तुमने मुझसे पूछा कि मराठी क्यों बोलनी चाहिए? जब तुम्हें परेशानी थी, तब तुम MNS ऑफिस आए थे।’

दुकानदार ने जवाब में कहा था कि उसे नहीं पता था कि मराठी बोलना अब जरूरी हो गया है। इस पर एक कार्यकर्ता गाली देते हुए दुकानदार को धमकाता है कि उसे इस इलाके में कारोबार नहीं करने दिया जाएगा। बहस के दौरान दुकानदार से मारपीट की गई थी। पूरी खबर पढ़ें…

राज ठाकरे- अगर आप किसी को पीटते हैं, तो वीडियो न बनाएं

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 20 साल बाद एक मंच पर दिखे थे।

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 20 साल बाद एक मंच पर दिखे थे।

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने ‘मराठी एकता’ पर शनिवार यानी 5 जुलाई को मुंबई के वर्ली सभागार में ‘मराठी विजय रैली’ की थी।

राज ठाकरे ने कहा था, ‘चाहे गुजराती हो या कोई और, उसे मराठी आनी चाहिए, लेकिन अगर कोई मराठी नहीं बोलता तो उसे पीटने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर कोई बेकार का ड्रामा करता है तो आपको उसके कान के नीचे मारना चाहिए। अगर आप किसी को पीटते हैं, तो घटना का वीडियो न बनाएं। पूरी खबर पढ़ें…

जानिए, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क्या है

  • महाराष्ट्र में अप्रैल में 1 से 5वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए तीसरी भाषा के तौर पर हिंदी अनिवार्य की गई थी। ये फैसला राज्य के सभी मराठी और अंग्रेजी मीडियम स्कूलों पर लागू किया गया था।
  • नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के नए करिकुलम को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र में इन क्लासेज के लिए तीन भाषा की पॉलिसी लागू की गई थी।
  • विवाद बढ़ने के बाद अपडेटेड गाइडलाइंस जारी की गई। मराठी और अंग्रेजी मीडियम में कक्षा 1 से 5वीं तक पढ़ने वाले स्टूडेंट्स तीसरी भाषा के तौर पर हिंदी के अलावा भी दूसरी भारतीय भाषाएं चुन सकते हैं।
  • इसके लिए शर्त बस यह होगी कि एक क्लास के कम से कम 20 स्टूडेंट्स हिंदी से इतर दूसरी भाषा को चुनें। ऐसी स्थिति में स्कूल में दूसरी भाषा की टीचर भी अपॉइंट कराई जाएगी। अगर दूसरी भाषा चुनने वाले स्टूडेंट्स का नंबर 20 से कम है तो वह भाषा ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जाएगी।

————————————–

मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

ठाकरे को भाजपा सांसद निशिकांत की धमकी, कहा- बिहार-यूपी आओ पटक-पटक कर मारेंगे

महाराष्ट्र के भाषा विवाद में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 7 जुलाई को कहा, ‘आप अपने घर महाराष्ट्र में अगर बहुत बड़े बॉस हो तो चलो बिहार, चलो यूपी, चलो तमिलनाडु, तुमको पटक-पटक कर मारेंगे।’ उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, ‘अगर आपमें ज्यादा हिम्मत है, आप हिंदी भाषी को मारते हैं तो उर्दू भाषी, तमिल, तेलुगु को भी मारो। आप ये घटिया हरकत कर रहे हो। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *